NATIONAL NEWS

राजस्थान अब तक सार समाचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

NCB कार्यालय पहुंचे आर्यन खान
जमानत की शर्तों के मुताबिक NCB कार्यालय पहुंचे, आर्यन के वकील भी NCB कार्यालय पहुंचे, आर्यन को हर हफ्ते NCB के सामने पेश होना है
Kota: खबर का असर
कांस्टेबल विनोद कुमार लाइन हाजिर, कल पटाखा विक्रेता से मारपीट का था आरोप, डिप्टी एसपी नेत्रपालसिंह ने की मामले की जांच

गृहनगर Kota के दौरे पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, सिविल लाइन्स स्थित आवास पर दिवाली की बधाई देने पहुंचे लोग, दीपावली स्नेह मिलन समारोहों में भी शरीक हो रहे मंत्री धारीवाल

Bikaner: गोविंद मेघवाल अपने निवास पर
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक हैं मेघवाल, घर पर रामा-श्यामा का दौर जारी, जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता और अधिकारी कर्मचारी कर रहे मुलाकात
Sawaimadhopur: सिलेंडर भभकने से लगी आग
पुराने शहर के फल मंडी में चाय की दुकान में लगी आग, चाय बनाते समय सिलेंडर का पाइप लीकेज होने से लगी आग, आग लगने से दुकानदार के कपड़े और सिर के बाल जले, लोगों की सतर्कता के चलते टला बड़ा हादसा
Jaipur: सीएस निरंजन आर्य आज रामा-श्यामा में व्यस्त
सुबह से आवास पर जुटी हुई है आगंतुकों की भीड़, बाहर से बड़ी संख्या में मिलने आ रहे आगंतुक, जोधपुर,पाली और अन्य क्षेत्रों से आए लोग दे रहे सीएस को बधाई
Bharatpur बयाना: अज्ञात कारणों से एक दुकान में लगी आग
पूरी दुकान का सामान आग के चलते हुआ खाक, आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता, सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची घटनास्थल
Banswara: जहरीले जानवर के काटने से बालक की हुई मौत
डेढ़ साल के प्रिंस की हुई मौत, अपने परिवार का इकलौता बच्चा था प्रिंस, अपने ननिहाल आया हुआ था बालक, गनोड़ा क्षेत्र का मामला
Hanumangarh रावतसर: दीपावली के बाद रामा श्यामा का दौर
विधायक धर्मेंद्र मोची, भाजपा SC मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पूर्व सांसद भरतराम,पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया के आवास पर रामा श्यामा करने वालो की भीड़, मित्र एवं शुभचिंतक आ रहे रामा श्यामा करने
Jaipur: दीपावली पर खतरे के निशान को पार कर गया प्रदूषण
राजधानी में आज प्रदूषण का स्तर बढ़ा, आज सर्वाधिक प्रदूषण सी स्कीम क्षेत्र में, सी स्कीम में आज 339 एक्यूआई, सेठी कॉलोनी 336 और शास्त्रीनगर में 338 पर रहा
Jaipur: प्रदेश के प्रमुख शहरों में दीपावली की रात रही प्रदूषण भरी
प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण के हाल, आज प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषण रहा भिवाड़ी में, भिवाड़ी 413, अजमेर 270, अलवर 256, जोधपुर 340, कोटा 261, पाली 196 और उदयपुर में 236
कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी थोड़ी देर में पहुंचेंगे Barmer
भव्य स्वागत के लिए कार्यकर्ता और प्रशंसक आतुर, पचपदरा, परेऊ, गिड़ा और बायतु में आमजन के साथ मनाएंगे दीपोत्सव, शाम को अपने आवास पर करेंगे जनसुनवाई, स्वागत के लिए जगह-जगह पर भारी मात्रा में लोग एकत्रित
Sawaimadhopur: सिलेंडर भभकने से लगी आग
पुराने शहर के फल मंडी में चाय की दुकान में लगी आग, चाय बनाते समय सिलेंडर का पाइप लीकेज होने से लगी आग, आग लगने से दुकानदार के कपड़े और सिर के बाल जले, लोगों की सतर्कता के चलते टला बड़ा हादसा
Jaipur: सीएस निरंजन आर्य आज रामा-श्यामा में व्यस्त
सुबह से आवास पर जुटी हुई है आगंतुकों की भीड़, बाहर से बड़ी संख्या में मिलने आ रहे आगंतुक, जोधपुर,पाली और अन्य क्षेत्रों से आए लोग दे रहे सीएस को बधाई

REPORT BY SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!