
Dholpur: दिहौली गांव में फायरिंग होने का मामला
झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, वीडियो में एक युवक द्वारा किया जा रहा कट्टे को लोड, सुबह दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा
Sirohi आबूरोड: घर में लगी सोलर बैटरी में हुआ विस्फोट
मक्का, गेहूं, बर्तन, बिस्तर, जेवरात, अनाज रखने की कोठियां और नकदी जलकर हुई खाक, भाखर क्षेत्र में लगातार जारी बैटरियों में विस्फोट, अभी तक 39 सोलर बैटरियों में हो चुकी हैं विस्फोट
कल सुबह 10 बजे बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी बैठक, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल, बैठक में विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा
Baran छबड़ा: वन भूमि को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग हुए घायल, बापचा थानाधिकारी पहुंचे मौके पर, सभी घायलों को लाया गया छबड़ा चिकित्सालय, चारागाह और वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर है झगड़े का मामला
Pali: CS निरंजन आर्य सोजत में लेंगे अधिकारियों की बैठक, डाक बंगले में अधिकारी लगे है तैयारियों में, प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान को लेकर करेंगे समीक्षा
Kota: परिवार की बहनों के साथ भाई दूज मनाएंगे लोस स्पीकर ओमबिरला, दोपहर के मुहूर्त में बहनों के हाथों से कलाई पर बंधवाएंगे रक्षासूत्र, फिलहाल आम लोगों के साथ कर रहे दीपावली की रामा-श्यामा
Jhunjhunu सूरजगढ़: गुनाना जोहड़ में शव मिलने से गांव में फैली सनसनी
पुलिस और जीवन रक्षा ज्योति टीम मौके पर मौजूद,काफी मशक्कत के बाद शव निकाला जोहड़ से बाहर,CHC मोर्चरी में रखवाया शव,मृतक की पहचान पंकज गुप्ता के रूप में हुई,मृतक तीन-चार दिनों से घर से था गायब
Jaipur: स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-695 हुई अत्यधिक लेट
चेन्नई से दोपहर 12:25 बजे फ्लाइट पहुंचती जयपुर, जयपुर से दोपहर 12:55 बजे फ्लाइट जाती गुवाहाटी, आज शाम 4:35 बजे जयपुर आ सकती फ्लाइट, शाम 5:05 बजे गुवाहाटी जाने की संभावना
Dholpur: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा
झगड़े के दौरान हुई फायरिंग, छर्रे लगने से 3 लोग हुए घायल, घायलों को इलाज के लिए कराया जिला चिकित्सालय में भर्ती, दिहौली गांव की घटना
REPORT BY SAHIL PATHAN













Add Comment