NATIONAL NEWS

राजस्थान अब तक सार समाचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Banswara: व्यावसायिक कॉम्पलैक्स की आधारशिला
आधारशिला कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री अर्जुन बामनिया, टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया कर रहे पूजा, नगर परिषद के पार्षद,अन्य लोग भी पहुंचे समारोह स्थल, नगर सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी व अन्य लोग भी मौजूद
Dungarpur: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला पर जानलेवा हमल
सिर पर ईंट मारने से महिला हुई घायल, गांव के ही 8-10 लोगों पर छेड़छाड़ करने का आरोप, बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के पालपादर आमलियाफलां की घटना, पीड़ित महिला व परिरजनों ने SP से लगाई न्याय की गुहार
Ajmer: स्कूल कृषि व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018
परीक्षा के अभ्यर्थी पहुंचे RPSC कार्यालय, अंतिम परिणाम जारी करने की कर रहे मांग, हाथों में तख्तियां लेकर की RPSC से कर रहे मांग, जल्द परिणाम जारी करने की कर रहे मांग
Jhalawar: सड़क दुर्घटना में कांस्टेबल की मौत
देर रात्रि को अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने मारी थी टक्कर, फरार वारंटी को पकड़ने गया था पुलिस कांस्टेबल दुष्यंत गुर्जर, सारोला निवासी था कांस्टेबल दुष्यंत गुर्जर, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया
Bharatpur: सांसद रंजीता कोली का जनता दरबार
सर्किट हाउस में लोगों के सुने अभाव अभियोग, सड़कों की गुणवत्ता को लेकर लगाई फटकार, कहा-‘सड़क बनती नहीं उससे पहले उखड़ जाती है, जनता के पैसे की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी’, कई विभागों के अधिकारी भी रहे मौजूद
Dungarpur में 23 भैसों से भरा ट्रक पकड़ा
चौरासी थाना पुलिस ने गेंजी के पास की कार्रवाई, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, पशु क्रूरता में किया केस दर्ज
Dausa: पुलिस ने किया लूट का खुलासा
सदर थाना पुलिस ने की कार्रवाई, 12 घंटे में ही किया हाईवे पर वाहन लूट का खुलासा,आरोपी भरत व मुकेश को किया गिरफ्तार, SP अनिल बेनीवाल के निर्देश पर कार्रवाई, 7 नवम्बर को आरोपी ले गये थे पिकअप लूट कर, लूटी पिकअप भी पुलिस ने की बरामद
Kota की बरड़ा बस्ती में युवक की हत्या
2 दिन से लापता राजकुमार का मिला शव, FSL व डॉग स्कवायड की टीम पहुंची मौके पर, अनन्तपुरा थाना इलाके का है मामला
Hanumangarh रावतसर: गंधेली PHC पर ताला लटकने का मामला
6 नवम्बर को PHC पर ताला होने से घायल को नहीं मिला था इलाज, विभाग ने कार्रवाई करते हुए 1 GNM व 1 ANM को किया APO, 2 नर्सिंगकर्मियों को किया विभाग ने APO
Bikaner के PBM अस्पताल में फिर हंगामा
नर्स को अश्लील मैसेज भेजना पड़ा भारी, सहायक कर्मचारी भी है PBM में तैनात, हॉस्पिटल परिसर में की गई आरोपी की धुनाई, पुलिस में भी की गई शिकायत
Jaipur में JDA प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई
पाम कोर्ट कॉलोनी के नज़दीक में हो रही कार्रवाई, कॉलोनी से लगते हुए 200 फीट सड़क से हटाए जा रहे अतिक्रमण, बूम बैरियर,गुमटी,चबूतरे इत्यादि अवैध निर्माणों को तोड़ रहा JDA दस्ता

Jodhpur: तेज गति से आ रही ऑडी कार हुई अनियंत्रित, एक की मौत, 8 लोगों के घायल होने की सूचना, एम्स रोड स्थित झोपड़ पट्टी में घुसी ऑडी कार

Hanumangarh नोहर: सरकारी अस्पताल के डॉक्टर बैठे हड़ताल पर
मेडिकल स्टाफ भी उतरा चिकित्सकों के समर्थन में, अस्पताल के बाहर गेट पर दे रहे हैं धरना, बीती रात कंपाउंडर से गाली गलौज और दुर्व्यवहार का आरोप, हड़ताल से मरीजों को हो रही है भारी परेशानी
Jaipur: भट्टा बस्ती थाना पुलिस की कार्रवाई
चूड़ी के कारखाने से चार बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त, पुलिस ने कारखाना संचालक को लिया हिरासत में, भट्टा बस्ती थाना पुलिस कर रही संचालक से पूछताछ
Dungarpur में 23 भैसों से भरा ट्रक पकड़ा
चौरासी थाना पुलिस ने गेंजी के पास की कार्रवाई, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, पशु क्रूरता में किया केस दर्ज

REPORT BY SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!