NATIONAL NEWS

राजस्थान के पूर्व मंत्री रह चुके श्री गुलाब चंद कटारिया होंगे असम के नए राज्यपाल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान के पूर्व मंत्री रह चुके श्री गुलाब चंद कटारिया होंगे असम के नए राज्यपाल –

कनक लता जैन असम:
राजस्थान में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया को असम के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है, जिस पर उन्होंने कहा कि वह “ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाएंगे।” गुलाब चंद कटारिया ने कहा पार्टी (बी जे पी) ने हमेशा मुझ पर अपना भरोसा किया है। जब भी पार्टी ने मुझे कोई भी जिम्मेदारी दी है, मैंने अपनी पूरी क्षमता से उसे निभाने की कोशिश की है। कटारिया ने कहाँ, मैं ये जिम्मेदारी भी पूरी निष्ठा से निभाउंँगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बात करते हुए उन्होंने ने कहा, ‘दो दिन पहले मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया और उन्होंने मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछा।’ गुलाबचंद कटारिया को भी नहीं पता था कि वह असम राज्य के अगले राज्यपाल बनने जा रहे हैं। कटारिया ने कहा, ‘मुझे आज सुबह मीडिया से राज्यपाल बनने की सूचना मिली। इसके बाद पार्टी से जुड़े कई बड़े नेताओं ने उन्हें फोन किया।’

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया अब राज्यपाल की भूमिका संभालेंगे, लेकिन उनका कहना है कि इस साल के अंत में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा जीतेगी, भले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस सरकार को दोहराने का दावा करते हों ।

राष्ट्रपति भवन से राज्यपालों के नामों की रविवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में राज्यों के लिए 12 राज्यपालों और एक उपराज्यपाल के पद पर नियुक्ति के लिए नामों की घोषणा की। जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, वाईएसएम (सेवानिवृत्त) को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल, सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल, शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल, गुलाब चंद को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। बयान में कहा गया है, “उपरोक्त नियुक्तियांँ उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी।”

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!