
केंद्र सरकार में एडिशनल सेक्रेटरी बने नरेशपाल गंगवार, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में गंगवार बने एडिशनल सेक्रेटरी, पहले इसी मंत्रालय में ज्वॉइंट सेक्रेटरी थे गंगवार, गंगवार के अपॉइंटमेंट को केंद्रीय कैबिनेट कमेटी ने दी मंजूरी, राजस्थान कैडर के ऊषा शर्मा, टी. श्रीनिवास, रोहित कुमार सिंह, नीलकमल दरबारी समेत 4 अफसर सेक्रेटरी पद पर पोस्टेड, जबकि संजय मल्होत्रा, रजत कुमार मिश्रा, तन्मय कुमार, रोली सिंह, राजीव सिंह ठाकुर, आलोक के बाद गंगवार 7वें एडिशनल सेक्रेटरी, केंद्र सरकार में वर्तमान में 20 IAS अफसर डेपुटेशन पर
Add Comment