DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

राजस्थान: जैसलमेर में सैन्य अभ्यास के दौरान 3 मिसाइलें मिसफायर, जांच जारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान: जैसलमेर में सैन्य अभ्यास के दौरान 3 मिसाइलें मिसफायर, जांच जारी
राजस्थान के पोखरण में सैन्य अभ्यास के दौरान मिसाइलें मिसफायर होने के बाद उनका मलबा खेतों में बिखरा दिखा, जिसे जब्द करके जांच की जा रही है।
REPORT BY SAHIL PATHAN
जैसलमेर: राजस्थान के जैलमेर में भारतीय सेना के द्वारा किए जा रहे फायरिंग अभ्यास के दौरान तीन मिसाइलें मिसफायर हो गईं। फायरिंग अभ्यास पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में हो रहा था, इसी दौरान जमीन से हवा में मारी जाने वाली मिसाइलें तकनीकी खराबी के कारण मिसाफायर हो गईं।
इस हादसे का बाद इलाके में हड़कंप मच गया क्योंकि मिसफायर होने के बाद मिसाइलों का मलबा अलग-अलग गांवों के खेतों में जा गिरा। मिसाइलों के विस्फोट से आम लोग काफी डर गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है।
घटना का संज्ञान लेते हुए रक्ष प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने कहा कि सैन्य अभ्यास के दौरान मिसाइलें मिसफायर हो गईं। जांच शुरू कर दी गई है और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दो मिसाइलों का मलबा मिला एक की जांच जारी
जानकारी के मुसाबिक, जो तीन मिसाइलें मिसफायर हुई है। उन मिसाइलों में से दो का मलबा बरामद कर लिया गया है, जबकि एक अभी भी गायब है। पुलिस और सेना की टीमें फिलहाल तीसरी मिसाइल की तलाश कर रही हैं।
गौरतलब है कि सेना के विशेषज्ञों द्वारा 10 से 25 किलोमीटर की दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया जा रहा था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह अपने पथ से भटक गई।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कैलाश विश्नोई ने घटना की पुष्टि की और कहा कि अजासर गांव के एक खेत में एक मिसाइल मिली है। दूसरी मिसाइल दूसरे क्षेत्र में मिली थी। मिसाइल ने खेत में बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए। हालांकि, इससे किसी को भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!