NATIONAL NEWS

राजस्थान:: दिन भर खास खबरें

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


दौसा बांदीकुई से इस वक्त की बड़ी खबर
बांदीकुई में पकड़ी गई फर्जी ACB टीम, लोगों को डर दिखाकर पैसे ऐंठने वाली गैंग का पर्दाफाश,गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अपने आप को बताते थे ACB में पदस्थापित, दुकानदारों के नंबर प्राप्त कर करते थे फोन, फोन पर करते थे पैसों की मांग पैसे नहीं देने पर देते थे अपरहण करने की धमकी, जानकार सूत्रों के अनुसार करीब आधा दर्जन वारदातों को दे चुके थे अंजाम, दोसा एसपी अनिल बेनीवाल के निर्देशन पर कार्रवाई बांदीकुई थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई
दौसा: धमका कर रुपए लूटने का प्रकरण
बांदीकुई थाना पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार,पुलिस ने लूटे गए रुपए किए बरामद,30 मई को मामला दर्ज करवाया था बांदीकुई थाने में
अजमेर: निजी अस्पताल के बाहर शराबी का हंगामा
वैशाली नगर चौपाटी की घटना,नशे में धुत्त युवक ने की अस्पताल में घुसने की कोशिश,निजी अस्पताल के गार्ड का कर्मचारियों ने खदेड़ा,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
श्रीगंगानगर रायसिंहनगर: तूफान के बाद रायसिंहनगर की दो नहरों में आया कटाव
गांव भादवावाला में RB नहर में 30 फीट का आया कटाव,सगराना माइनर नहर में 20 फीट लम्बा आया कटाव,सिंचाई विभाग के अधिकारी पहुंचे मौके पर,किसानों की मदद से नहर को बांधने का प्रयास जारी
जयपुर: हाजी रफत के जनाजे में भारी भीड़ शामिल होने का मामला
रामगंज थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला,विधायक रफीक खान सहित 11 लोगों पर दर्ज हुआ मामला,महामारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया मामला,पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
सीकर अफवाह से कब्रिस्तान में हुई भीड़ एकत्रित
परिजनों ने कब्र से छेड़खानी के लिए किया मना,15 वर्षीय बेटे के ख्वाबों में आए पिता,छोटे बेटे के पिता को जिंदा रहने का किया दावा
26 मई को सांवली कोविड सेंटर में हो गया था इंतकाल,उसी दिन किया सुपुर्द-ए-खाक
बाड़मेर बालोतरा में 18 MLD ZLD प्लांट का लोकार्पण
लोकापर्ण समारोह में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा का संबोधन,”बालोतरा के लिए यह प्लांट बड़ी सौगात”,”कपड़ा उद्योग को लगेंगे नए पंख”,”केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से आगे बढ़ेगा बालोतरा का कपड़ा उद्योग”
उदयपुर कुराबड़: कुराबड़ थाना क्षेत्र में ससुराल में दामाद ने की आत्महत्या
दामाद ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या,थाना क्षेत्र के भल्लो का गुड़ा का मामला,भल्लो का गुड़ा के पूर्व सरपंच का दामाद था मृतक
कुराबड़ थाना पुलिस पहुंची मौके पर
भीलवाड़ा: मानवता हुई शर्मसार
बीच बाजार बुजुर्ग महिला से मारपीट,भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र का मामला,झाड़ोल गांव में हुई बुजुर्ग महिला से मारपीट,रायपुर थाने में पहुंचा महिला से मारपीट का मामला,मारपीट का वीडियो भी आया सामने
जयपुर: मौसम विभाग का आज ‘येलो’ अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने किया मेघगर्जना,वज्रपात का अलर्ट,साथ ही हवाओं के साथ हल्की बारिश का भी अलर्ट,अलवर,भरतपुर,धौलपुर,दौसा,जयपुर,सीकर,झुंझुनूं,चूरू,
बीकानेर,गंगानगर और हनुमानगढ़ में किया गया अलर्ट जारी
अजमेर: दरगाह थाना पुलिस की कार्रवाई
मादक पदार्थ बेचते महिला को किया गिरफ्तार,महिला की केबिन की ले जा रही तलाशी,पुलिस ने महिला से मादक पदार्थ किया जब्त,कुछ देर बाद पुलिस करेगी मामले का खुलासा
पाली रायपुर: किराना दुकानदार की निर्मम हत्या का मामला
संदेह के आधार पर पुलिस कुछ लोगों को ले गई थाने,जानकार सूत्रों के अनुसार,उधार सामान नहीं देने पर हत्या का बताया जा रहा मामला,एएसपी तेजपाल सिंह पहुंचे मौके पर,हत्या के मामले में समाज के लोग कर रहे न्याय की मांग
पाली: बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल पहुंचीं रोहट
रोहट सीएचसी व पंचायत समिति का लिया जायजा,जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की ले रहीं बैठक,क्षेत्र में महामारी के हाल व शिक्षा के बारे में ले रहीं जानकारी
जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां प्रदेश मुख्यालय में, वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जुड़े हैं सतीश पूनियां
जयपुर: भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंचे कुछ युवा, केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय से जुड़े युवा पहुंचे प्रदर्शन करने
राजसमंद: कुएं में गिरने से मां और मासूम बच्चे की मौत
बिना मुंडेर के कुएं में गिरा बच्चा,मासूम को बचाने के लिए कुएं में कूदी मां,मोही बनास नदी की घटना,पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा,कांकरोली थाना क्षेत्र के मोही गांव की घटना
बीकानेर: मिनी अनलॉक की तैयारी
कलेक्टर नमित मेहता, एसपी प्रीतिचन्द्रा अधिकारियों से लेंगे फीडबैक,व्यापारियों के प्रतिनिधियों से भी करेंगे संवाद
जयपुर: गृह विभाग से इस वक्त की बड़ी खबर
बाल संरक्षण सेवाओं में हड़ताल पर लगाई रोक,आगामी छह माह तक बाल संरक्षण सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा किया घोषित,गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
मौसम: मौसम विभाग का अगले 2 घंटे के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हवाओं के साथ बारिश का किया अलर्ट जारी,चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, अलवर, दौसा, हनुमानगढ़,सीकर, नागौर और जयपुर में किया अलर्ट जारी
दौसा: मेडिकल स्टाफ संविदाकर्मी भर्ती प्रकरण
ब्लॉक्स पर उमड़े दस्तावेज सत्यापन के लिए आवेदक,चयन से दो गुने लोगों को बुलाया गया दस्तावेज सत्यापन के लिए,सोशल डिस्टेंसिंग पालना बनी चुनौती
कोटा: किशोर सागर तालाब में मिला शव
25 वर्ष बताई जा रही मृतक युवक की उम्र,गोताखोरों ने तालाब से शव निकालकर सौंपा पुलिस को
भरतपुर: चिकित्सक दम्पति के हत्याकांड से जुड़ी खबर
दोपहर 2 बजे रखी गई है एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता,आरोपी महेश के पकड़े जाने के बाद करेंगे प्रेसवार्ता,आईजी और एसपी होंगे मीडिया से रू-ब-रू
ओम तंवर की 5वीं पुण्यतिथि कल
मुहाना सब्ज़ी मंडी के पूर्व अध्यक्ष थे ओम तंवर,कल मुहाना सब्जी मंडी में होगा पुष्पांजलि कार्यक्रम,मंडी के मज़दूर किसान व्यापारी उपस्थित रहेंगे,पुण्यतिथि कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का रखा जायेगा ध्यान,राहुल तंवर ने दी जानकारी
कोटा: मानसून से पूर्व बरसाती नालों की सफाई को लेकर महापौर सक्रिय
दक्षिण के महापौर राजीव भारती कर रहे नालों का निरीक्षण,वार्ड 16,17,18,19 के नालों का निरीक्षण कर सफाई के दिए निर्देश,चैन माउंटेन मशीन और जेसीबी से सफाई करने के निर्देश

कोटा: जांबाज कमांडेंट चेतन चीता को फिर दुआओं की जरूरत
CRPF में तैनात चेतन चीता कोरोना संक्रमित,एम्स झज्जर में भर्ती चेतन चीता के लंग्स 95% संक्रमित,3 साल पहले चेतन चीता ने 9 गोलियां झेलते हुए आतंकियों को किया था ढेर,कोटा निवासी चेतन चीता नफजगढ़ में हैं पोस्टेड
जयपुर: UDH मंत्री शांति धारीवाल आज लेंगे भाग
“नेहरू विजन फॉर डेवलपिंग इंडिया” विषय पर आयोजित होगी वेबीनार,वेबीनार में दोपहर 3 बजे लेंगे भाग
धौलपुर: सांसद डॉ.मनोज राजौरिया का जिले में आज चौथा दिन
जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे सांसद राजौरिया,चिकित्सकों से कोरोना को लेकर करेंगे चर्चा,PMO डॉ.समरवीर सिंह ने दी जानकारी
जोधपुर: विवेक विहार सेक्टर में युवक का शव मिलने की सूचना
प्रथम दृष्टया हत्या का लग रहा मामला,धारदार हथियार से हत्या करने का अंदेशा,पुलिस पहुंची मौके पर
पाली रायपुर मारवाड़ से खबर
घर के चौक में सो रहे युवक का मिला शव,सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर,युवक के शरीर पर बताए जा रहे खून के निशान,हत्या की जताई जा रही आशंका,रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र के सबलपुरा गांव की घटना
कोटा इटावा: विद्युत करंट से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत
व्यक्ति लुहावद 33 केवी जीएसएस पर था कार्यरत,जीएसएस के समीप ही मृत मिला सत्यनारायण गौचर,सूचना पर अयाना एसएचओ प्रहलाद वर्मा पहुंचे मौके पर,मृतक के शव को लाया गया इटावा अस्पताल,अयाना पुलिस जुटी मामले की जांच में
कोटा: ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए सर्जरी की तैयारी
फिलहाल MBS अस्पताल के 2 वार्डों में भर्ती है करीब 62 मरीज,उपचार के दौरान ही एक मरीज ने तोड़ा दम,आज 3 से 4 मरीजों की सर्जरी करने की है तैयारी
जोधपुर भोपालगढ़ में लेवीकांड की बरसी आज
किसानों ने करवाई देशभर में आज के ही दिन लेवी बंद,1 जून 1975 को 3 किसानों ने दी थी जान की कुर्बानी,नारायणराम रलिया, मंगनीराम गहलोत व धोकलराम सारण कुड़ी हुए थे शहीद,बीबीसी पर हुई थी लेवी बन्द की घोषण
कोटा: कांग्रेसियों ने खोला मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा
आज सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ेंगे लाइव,विचार साझा करने के साथ मोदी सरकार से करेंगे मांग,महंगाई कम करने और वैक्सीन उपलब्ध कराने की करेंगे मांग
जयपुर: पूर्व IPS रघुनाथ सिंह कपूर का निधन
राजस्थान के पहले पुलिस महानिदेशक रहे थे कपूर,ACB DG बीएल सोनी ने जताया कपूर के निधन पर शोक,सोनी ने कपूर को बताया पुलिस डिपार्टमेंट के पुरोधा
Covid19: आंकड़ों से बड़ी राहत की खबर
पिछले 24 घंटे में धौलपुर में एक भी केस नहीं दर्ज,जबकि 12 जिलों में एक भी मरीज की नहीं हुई मौत,सात जिलों में दस से कम केस आए सामने,प्रदेश में 24 जिलों में 50 से कम मरीज चिन्हित,जबकि महज पांच जिले ऐसे, जहां 100 से अधिक मरीज
कोटा: स्टेशन इलाके में मकान की रसोई में लगी आग
गैस चूल्हे पर चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग,सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बुझाई आग,सिलेंडर की पाइप लाइन हुई थी लीकेज,स्टेशन के भदाना इलाके का मामला
भरतपुर: डॉक्टर दंपति हत्याकांड
पुलिस के बढ़ते दबाव के आगे एक आरोपी ने किया सरेंडर,आरोपी महेश करौली पुलिस के सामने हुआ सरेंडर,रातभर चला था पुलिस का सर्च अभियान,आरोपी को लाया जाएगा भरतपुर,आरोपी महेश ने मासलपुर थाना इलाके के गांव भिरैठा में ली थी शरण
CoronaVaccination: 18+ के वैक्सीनेशन अभियान की बढ़ती गति
प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 28 जिलों में चलाया गया वैक्सीनेशन कैंपेन,इस दौरान महज 40,323 लोगों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन,प्रदेश में अब तक 18 से 44 साल से 17,96,905 लोग हो चुके वैक्सीनेट
UnlockGuideline: प्रदेश में 2 जून से शुरू होगा ‘अनलॉक
मॉडिफाइड लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों,विभिन्न गतिविधियों के लिए छूट उन्हीं स्थानों पर मिलेगी,जहां पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से कम होगी,ऑक्सीजन,ICU व वेंटिलेटर बेड का उपयोग 60%से होगा कम
SriGanganagar: पदमपुर 20 बीबी के पास DD नहर टूटी
नहर टूटने से आस-पास के खेत हुए जलमग्न, बीती रात तेज तूफान के कारण पेड़ गिरने से टूटी नहर, किसान अपने स्तर पर कर रहे नहर पाटने का प्रयास
डूंगरपुर:पीपों में शराब की बोतल डालकर तस्करी
लेकिन बिछीवाड़ा पुलिस की नजर से नहीं बच पाए तस्कर,रतनपुर बॉर्डर पर पकड़ा शराब से भरा ट्रक,ट्रक में 115पीपों में भरी थी 735शराब की बोतलें,चालक सहित 2आरोपियों को किया गिरफ्तार,पानीपत से राजकोट ले जा रहे थे शराब
जयपुर: 3.97 लाख गरीबों को और मिलेंगे आशियाने
प्रधानमंत्री आवास योजना में राजस्थान को सौंपे नए लक्ष्य, गांवों के आवासहीन गरीबों के लिए केंद्र ने सौंपे राजस्थान को नए लक्ष्य, गत वित्तीय वर्षों में आवंटित 1.95 लाख लोगों आवासों की देख रहे राह

REPORT BY : SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!