बीकानेर, 20 जनवरी। सादुल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका ‘राजस्थान भारती’ के नए अंक का लोकार्पण शनिवार दोपहर 3.15 बजे इंस्टीट्यूट परिसर में होगा।
सचिव राजेंद्र जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन सैनी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बीएल भादानी और सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि इंस्टीट्यूट की इस पत्रिका का प्रकाशन कुछ समय से बंद था। जिसे पुनः प्रारंभ किया गया है। नए अंक पर पत्र वाचन डॉ. निर्मल कुमार रांकावत द्वारा किया जाएगा। डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि पत्रिका के संपादक डॉ. अजय जोशी हैं।











Add Comment