बीकानेर।राजस्थान मिशन 2030 कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महारानी सुदर्शन महाविद्यालय बीकानेर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 29 अगस्त को आयोजित की गई। प्रश्नोत्तरी दो चरणों में आयोजित की गई।
कक्षा स्तर पर प्रथम चरण में कुल 87 प्रतियोगियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के द्वितीय चरण हेतु विभिन्न कक्षाओं के 16 प्रतियोगियों का चयन हुआ ।
द्वितीय चरण के बाद प्रथम स्थान पर कुसुम प्रजापत, द्वितीय स्थान पर योगिता गहलोत तथा तृतीय स्थान पर दिव्या सोलंकी रही।
प्राचार्य डॉ इंदिरा गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का समन्वय एवम् संयोजन डॉ मंजू मीणा, डॉ अजंता गहलोत, डॉ असित गोस्वामी, डॉ रीना साहा, डॉ श्रीकांत व्यास, डॉ सीमा व्यास एवम् नैना टॉक ने किया।



Add Comment