NATIONAL NEWS

राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS का ट्रांसफर:भजनलाल सरकार का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 36 जिलों के कलेक्टर बदले

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS का ट्रांसफर:भजनलाल सरकार का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 36 जिलों के कलेक्टर बदले

भजनलाल सरकार ने पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 72 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। देर रात जारी हुई लिस्ट में 36 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। वहीं, कई बड़े विभागों के मुखिया भी चेंज हुए हैं। चूरू कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग का तबादला करके उन्हें सीएम के संयुक्त सचिव के पद पर पोस्टिंग दी गई है। इसके साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के भी 121 अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है।

आईएएस अधिकारियों की लिस्ट में ताराचंद मीणा को एपीओ किया गया है। वहीं, उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्‌ट, कृषि व पंचायती राज विभाग के कमिश्नर कन्हैया लाल स्वामी और देवस्थान विभाग की आयुक्त कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

27 पुराने 9 नए जिलों के कलेक्टर बदले

27 पुराने और 9 नए जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। पुराने जिलों में बारां, बांसवाड़ा, धौलपुर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, अलवर, जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, कोटा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सिरोही, सवाईमाधोपुर, दौसा, सीकर, राजसमंद, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, राजसमंद के कलेक्टरों के तबादले किए हैं।

इन नए जिलों के कलेक्टर बदले

केकड़ी, बालोतरा, फलौदी, अनूपगढ़, बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, गंगापुरसिटी, सलूम्बर, ब्यावर के कलेक्टर बदले गए हैं।

टीना डाबी की बहन सहित 6 एपीओ आईएएस को पोस्टिंग

टीना डाबी की बहन रिया डाबी सहित 6 एपीओ आईएएस को पोस्टिंग दी गई है। इसमें गौरव बुडानिया को एसडीएम ब्यावर, रिया डाबी को एसडीएम गिर्वा, रवि कुमार एसडीएम भरतपुर, आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ को एसडीएम भीलवाड़ा, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर को एसडीएम अलवर और सालुखे गौरव रविंद्र को एसडीएम माउंट आबू के पद पर लगाया है।

वाजपेयी जयंती पर बयान से चर्चित अविचल चतुर्वेदी काे स्कूल शिक्षा आयुक्त बनाया
25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बयान देकर चर्चाओं में आए अलवर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी का तबादला स्कूल शिक्षा आयुक्त पद पर किया है। चतुर्वेदी ने कहा था कि कई बार सरकार गिरने का मौका आया, लेकिन अटलजी ने सरकार नहीं गिरने दी। चतुर्वेदी के इस बयान को कांग्रेस ने आईएएस अफसरों के सर्विस रूल्स का उल्लंघन बताते हुए राष्ट्रपति से इसकी शिकायत की थी।

क्रमनामवर्तमान पदनया पद
1विश्व मोहन शर्माकलेक्टर, केकड़ीआयुक्त, मिड-डे मिल, राजस्थान, जयपुर
2ओम प्रकाश बुनकरएमडी, भंडारण निगम, जयपुरआयुक्त, महिला अधिकारिता विभाग और पंचायतीराज (महिला अधिकारिता) विभाग, जयपुर
3राजेंद्र सिंह शेखावतआयुक्त, नगर निगम हेरिटेज, जयपुरसचिव, विद्युत नियामक आयोग, जयपुर
4राजेंद्र विजयकलेक्टर, बालोतराविशिष्ट सचिव, खाद्य विभाग, जयपुर
5प्रकाश चंद्र शर्माकलेक्टर, बांसवाड़ाईडी, रूडसिको,पीडी RUIDP, जयपुर
6नरेंद्र गुप्ताकलेक्टर, बारांविशिष्ट सचिव, राजस्व विभाग, जयपुर
7अनिल कुमार अग्रवालकलेक्टर, धौलपुरआयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर
8रूक्मणि रियारकलेक्टर, हनुमानगढ़आयुक्त, नगर निगम ग्रेटर, जयपुर
9सिद्धार्थ सिहागकलेक्टर, चूरूसंयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री राजस्थान, जयपुर
10हिमांशु गुप्ताकलेक्टर, जोधपुरआयुक्त, उद्योग,बीआईपी, जयपुर
11नमित मेहताकलेक्टर, पालीकलेक्टर, भीलवाड़ा
12अविचल चतुर्वेदीकलेक्टर, अलवरपीडी, एसएसए, आयुक्त, स्कूल शिक्षा
13हरजी लाल अटलविशेषाधिकारी, जोधपुर ग्रामीणकलेक्टर, फलौदी
14आशीष गुप्ताकलेक्टर, जैसलमेरकलेक्टर, अलवर
15कानारामनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बिकानेरकलेक्टर, हनुमानगढ़
16आलोक रंजनकलेक्टर, झालावाड़कलेक्टर, चित्तौड़गढ़
17महावीर प्रसाद मीणाकलेक्टर, कोटाप्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड, जयपुर
18लक्ष्मी नारायण मंत्रीकलेक्टर,डूंगरपुरकलेक्टर, पाली
19कल्पना अग्रवालकलेक्टर, अनूपगढ़कलेक्टर, कोटपुतली-बहरोड़
20पुष्पा सत्यानीनिदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन व पदेन संयुक्त शासन सचिव व प्रशासक, कृषि विपणन बोर्ड, जयपुरकलेक्टर, चूरु
21अजय सिंह राठौड़निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन, जयपुरकलेक्टर, झालावाड़
22गौरव अग्रवालकलेक्टर, चित्तौड़गढ़कलेक्टर, जोधपुर
23चिनमयी गोपालप्रबंध निदेशक, ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण(रूड़ा) जयपुरकलेक्टर, झुंझुनूं
24शुभम चौधरीकलेक्टर, कोटपुतली-बहरोड़कलेक्टर सिरोही
25सुरेश कुमार ओलाकलेक्टर, सवाई माधोपुरआयुक्त, संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर
26कुमार उल जमान चौधरीकलेक्टर, दौसाकलेक्टर, सीकर
27डॉ. भंवर लालकलेक्टर, सिरोहीकलेक्टर, राजसमंद
28आशीष मोदीकलेक्टर, भीलवाड़ानिदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर
29अंकित कुमार सिंहकलेक्टर, करौलीकलेक्टर, डूंगरपुर
30अरुण गर्गकार्यकारी निदेशक, रीको, जयपुरकलेक्टर, सलुंबर
31बाबूलाल गोयलआयुक्त, नगर निगम, जयपुर ग्रेटरनिदेशक स्वच्छ भारत मिशन, जयपुर
32बाल मुकुंद असावासंयुक्त शासन सचिव, राजस्व विभाग, राजस्थान, जयपुरकलेक्टर, डीडवाना-कुचामन
33बचनेश कुमार अग्रवालकलेक्टर, झुंझुनूंसंयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन
34वासुदेव मालावतआयुक्त, नगर निगम, उदयपुरअतिरिक्त आयुक्त, उद्योग संवर्धन ब्यूरो, जयपुर
35निलाभ सक्सेनाकलेक्टर, राजसमंदकलेक्टर, करौली
36खुशाल यादवसंयुक्त शासन सचिव, उर्जा विभागकलेक्टर, सवाई माधोपुर
37सौरभ स्वामीकलेक्टर, सीकरअध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, राजस्थान, हथकर्घा विकास निगम, राजस्थान, जयपुर
38अंजलि राजोरियाकलेक्टर, गंगापुरसिटीकलेक्टर, प्रतापगढ़
39इंद्रजीत यादवकलेक्टर, प्रतापगढ़कलेक्टर, बांसवाड़ा
40सीताराम जाटकलेक्टर, डीडवाना-कुचामननिदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग व पंचायती राज(प्रारंभिक शिक्षा) विभाग, बिकानेर
41ओम प्रकाश बैरवाकलेक्टर, टोंकआयुक्त, विभागीय जांच, राजस्थान, जयपुर
42जसमीत सिंह संधूकलेक्टर, फलौदीसंयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस ऐजेंसी, राजस्थान, जयपुर
43प्रताप सिंहकलेक्टर, सलुंबरकलेक्टर, जैसलमेर
44रविंद्र गोस्वामीकलेक्टर, बूंदीकलेक्टर, कोटा
45रोहिताश्व सिंह तोमरकलेक्टर, ब्यावरकलेक्टर, बारां
46उत्सव कौशलआयुक्त, नगर निगम, जोधपुर दक्षिणकलेक्टर, ब्यावर
47गौरव सैनीसंयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ ऐंश्योरेंस ऐजेंसी, राजस्थानकलेक्टर, गंगापुर सिटी
48श्वेता चौहानमुख्य कार्यकारी अधिकारी, भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरणकलेक्टर, केकड़ी
49अवधेश मीणासंयुक्त शासन सचिव, गृह विभागकलेक्टर, अनुपगढ़
50देवेंद्र कुमारआयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरणकलेक्टर, दौसा
51सुशील कुमारआयुक्त नगर निगम, अजमेरकलेक्टर, बालोतरा
52अक्षय गोदारासंयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग, राजस्थान, जयपुरकलेक्टर, बूंदी
53श्रीनिधि बी टीआयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेरकलेक्टर, धौलपुर
54डॉ. सौम्या झामुख्य कार्यकारी अधिकारी व मुख्य परिचालन प्रबंधक, (आरजीएवीपी), जयपुरकलेक्टर, टोंक
55अभिषेक सुराणामुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-क्रम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस और पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी(माडा), जोधपुरआयुक्त, नगर निगम हैरिटेज जयपुर, जयपुर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जयपुर
56नित्या केमुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-क्रम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई. जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), बीकानेरआयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण
57डॉ. टी शुभमंगलाराज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान, राजस्थान शिक्षा परिषद एवं आयुक्त, स्कूल शिक्षा, जयपुरआयुक्त, नगर निगम जोधपुर दक्षिण
58देशल दानमुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-क्रम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), टोंकआयुक्त, नगर निगम अजमेर
59राम प्रकाशसंयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुरआयुक्त, नगर निगम उदयपुर
60कनिष्क कटारियामुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-क्रम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.सी एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (मातडा), अलवरसंयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग, जयपुर
61सलोनी खेमकाअतिरिक्त आयुक्त (विनियोजन एवं अप्रवासी भरतीय), उद्योग संवर्धन ब्यूरो, जयपुरमुख्य कार्यकारी अधिकारी, भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण (बीडा) (खैरथल-तिजारा)
62सोहन लालउपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बूंदीमुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-क्रम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई. जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), बीकानेर
63धीरज कुमार सिंहउपखण्ड अधिकारी व उपखण्ड मजिस्ट्रेट, किशनगढ़बास (खैरथल-तिजारा)मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-क्रम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई. जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), जोधपुर
64सिद्धार्थ पालनीचामीउपखण्ड अधिकारी व उपखण्ड मजिस्ट्रेट, माउंट आबू, सिरोहीमुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-क्रम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई. जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), बाड़मेर
65प्रतिभा वर्माउपखण्ड अधिकारी व उपखण्ड मजिस्ट्रेट,गिर्वा (उदयपुर)मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-क्रम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई. जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), अलवर
66मृदुल सिंहउपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, ब्यावरमुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-क्रम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई. जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), श्रीगंगानगर
67गौरव बुडानियापदस्थान आदेशों की प्रतीक्षा मेंउपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, ब्यावर
68रीया डाबीपदस्थान आदेशों की प्रतीक्षा मेंउपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, गिर्वा (उदयपुर)
69रवि कुमारपदस्थान आदेशों की प्रतीक्षा मेंउपखण्ड अधिकारी, भरतपुर
70आव्हाद निवृत्ती सोमनाथपदस्थान आदेशों की प्रतीक्षा मेंउपखण्ड अधिकारी, भीलवाड़ा
71जुईकर प्रतीक चंद्रशेखरपदस्थान आदेशों की प्रतीक्षा मेंउपखण्ड अधिकारी, अलवर
72सालुखे गौरव रविंद्रपदस्थान आदेशों की प्रतीक्षा मेंउपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ज मजिस्ट्रेट, माउंट आबू, सिरोही
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!