जयपुर।राजस्थान विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में आपदा प्रबंधन विषय पर राज्य आपदा प्रतिसाद बल (SDRF) के संयुक्त तत्वाधान में व्याख्यानों समेत डेमो की श्रंखला आयोजित की गई। समारोह की अध्यक्षता प्रो. सुनीता अग्रवाल, विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग ने की।
समारोह के मुख्य अतिथि अति सम्माननीय श्री राजकुमार गुप्ता (भा.पु.से.), कमाण्डेण्ट, एसडीआरफ व विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश कुमार महरानी, अति. पुलिस अधीक्षक व अन्य अतिथि श्री जेके पारीक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान टीम एसडीआफ ने आपदा प्रबंधन की विशिष्ट परिस्थितियों जैसे- बाढ प्रबंधन, सिलेण्डर विस्फोट, डूबने, भूकंप, सीपीआर व प्राथमिक उपचार में बचाव व सुरक्षा की मानक सुरक्षात्मक तकनीक व कौशल का प्रदर्शन किया।
प्रो. सुनीता अग्रवाल, विभागाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन की महत्वत्ता को उजागर किया व विभाग को राज्य पोषण उत्कृष्टता केंद्र के रूप में नामित किये जाने व यूनीसेफ रुसा परियोजना की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. ज्योति मीणा और डॉ. चेतना चौधरी (सहा.नि.शा.शि.)
उपस्थित थे। सह-समन्वयक श्रीमती सरिता मीणा, डॉ. केसर चायल एवं डॉ. रागिनी राणावत थी। सत्र में प्रो. बीना अग्रवाल (रिटा. डीन प्रो. रुबी जैन, प्रो. कनिका वर्मा एवं प्रो.शुभा दुबे ने सक्रिय सहभागिता दिखाई।
इस प्रकार कार्यक्रम अशैक्षणिक कर्मचारियों रजनी, अम्बा, कुमोद, केशर, प्रखर, नितिन एवं गृह विज्ञान विभाग एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के पारस्परिक सहयोग से सम्पूर्ण हुआ। कार्यक्रम के अन्त में आयोजक टीम ने सभी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।














Add Comment