NATIONAL NEWS

राजस्थान : शाम की प्रमुख खबरे !

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Barmer: धनाऊ में ACB की बड़ी कार्रवाई
5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रेप,पटवारी गिरीश को ACB ने किया ट्रेप,म्यूटेशन भरने की एवज में ली रिश्वत,ACB टीम आरोपी से कर रही पूछताछ

Jalore ACB द्वारा बाड़मेर में ट्रेप की सूचना,चौहटन क्षेत्र में पटवारी के ट्रेप की मिल रही जानकारी,हालांकि अधिकारिक रूप से पुष्टि होना बाकी

Jaipur: जयपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई,स्टॉक एक्सचेंज मालवीय नगर की बिल्डिंग सीज

आकार लेने लगा मानसरोवर का सिटी पार्क
हाउसिंग बोर्ड विकसित कर रहा मानसरोवर में सिटी पार्क,काफी तेजी से हो रहा पार्क में काम,Lockdown में भी तय स्पीड से जारी रहा पार्क का काम,पार्क में लगाये फलों के पौधों में आने लगे फल,अमरूदों के पेड़ अच्छी संख्या में आये अमरूद
Jaipur: युवक अचानक गिरा कुएं में
बासेड़ी गांव में कुएं में गिरा एक युवक,भांकरोटा थाना इलाके की घटना,सूचना के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना,सिविल डिफेंस की टीम भी मौके के लिए हुई रवाना
Jodhpur #फलौदी: खेत में खुदाई के दौरान निकली बमनुमा वस्तु
बाप के मनचितिया गांव का मामला,सूचना पर बाप थानाधिकारी पहुंचे मौके पर,मौके पर एक जवान को किया तैनात
Jaisalmer: पूर्व सरपंच के पुत्र पर जानलेवा हमला
अज्ञात बदमाशों ने किया जानलेवा हमला,ग्राम पंचायत दबड़ी के पूर्व सरपंच के पुत्र राजेश भूतड़ा पर हुआ हमला,राजेश भूतड़ा को बोलेरो कैंपर से मारी टक्कर,घायल को लाया गया राजकीय जवाहर चिकित्सालय
Jhalawar: पनवाड़ SHO जगदीश प्रसाद लाइन हाजिर
लाइन हाजिर कर भेजा झालावाड़ पुलिस लाइन,प्रशासनिक कारणों से किया लाइन हाजिर,फिलहाल मंडावर SHO अशोक कुमार को भेजा पनवाड़,मौखिक आदेश पर लगाया पनवाड़ SHO,पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
Jalore: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार
भीनमाल पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ,3 माह से वारदात के बाद से ही आरोपी था फरार
Ajmer #ACB: ब्यावर नगर परिषद में भ्रष्टाचार से जुड़ा प्रकरण
मामले में वार्ड 57 पार्षद कुलदीप बोहरा पहुंचा ACB कोर्ट,कोर्ट में किया पार्षद ने सरेंडर,बीते दिनों जोधपुर ACB ने दो दलालों को घूस लेते किया था गिरफ्तार,तब से ही पार्षद चल रहा था फरार
Jaipur: गांधी पथ आम्रपाली नगर में फायरिंग
एक युवक के हाथ पर लगी गोली,बाइक सवार बदमाश ने मारी गोली,फायरिंग में आदित्य नाम का युवक हुआ घायल,सूचना पर करणी विहार थाना पुलिस पहुंची मौके पर,फायरिंग करने वाले युवक की पुलिस ने की पहचान,पुराने विवाद के चलते हुई फायरिंग
Bundi हिंडोली: आबकारी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई
मौके से 7 भट्टियां,17 बोतल हथकढ़ शराब की जब्त।,2000 लीटर वॉश किया नष्ट,दबलाना थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील गांव शंकरपुरा में की कार्रवाई,आबकारी पीओ रामसहाय नारेड़ा ने दी जानकारी
Bundi #नैनवां: महिला को बताया डायन
बच्चों की मौत का भी लगाया आरोप,पीड़िता ने कल जिला कलेक्टर को दिया परिवाद,परिवाद के बाद एक्शन में आई देई पुलिस थाना,पुलिस ने प्रकरण के संदर्भ में शुरू की जांच,देई थाना क्षेत्र के भजनेरी गांव से जुड़ा है मामला
Sirohi #आबूरोड: ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत
रीको थाना क्षेत्र में चंद्रावती के पास हुई दुर्घटना,सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रीको पुलिस,पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा
REPORT BY : SAHIL PATHAN
बांदीकुई (दौसा): जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी सघर्ष, एक पक्ष के 13 लोग घायल, जमीन की बुवाई को लेकर हुआ विवाद,
चक मोराडी बेढा़ की ढाठी प्रतापपुर ग्राम पंचायत का मामला, 11 लोगों को गंभीर अवस्था में किया जयपुर रैफर,सूचना पर बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर
बाड़मेर: जालोर ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को रिश्वत लेते हुए किया रंगेहाथों ट्रैप, 5 हजार रुपये की मांग की थी पटवारी गिरीश कुमार ने, एसीबी की टीम ने धनाऊ कस्बे में कार्यवाही को दिया अंजाम, जालोर ACB ASP महावीर सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
कोटा: सीएमएचओ कक्ष में हुआ हंगामा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाये CMHO पर मनमानी का आरोप, निजी अस्पतालों द्वारा चिरंजीवी योजना में गड़बड़ी करने का है मामला, अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
झालावाड़: पनवाड़ थानाधिकारी जगदीश प्रसाद लाइन हाजिर, प्रशासनिक लापरवाही पर एसपी किरण कंग सिंद्धु ने की कार्यवाही,
एक दिन पूर्व ही एसपी किरण कंग सिंद्धु ने 8 थानाधिकारियों के साथ की थी क्राइम मीटिंग
कोलायत/बीकानेर: मानसून को लेकर एसडीआरएफ टीम सक्रिय,
कपिल सरोवर में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित, जिले में मानसून को लेकर किया अभ्यास, कपिल सरोवर में दो पारियों में प्रशिक्षण शिविर, 100 के लगभग जवानों का अभ्यास शिविर
महाजन/बीकानेर: नहर में गिरे युवक का मिला शव, महाजन निवासी युवक कल गिरा था नहर में, आज एसडीआरएफ टीम ने निकाला शव को बाहार, नहर में गिरने के कारणों का अभी तक नही चल पाया पता, महाजन पुलिस कर रही है जांच
घड़साना: टेंम्पो ओर क्रियटा कार की भिड़ंत, टेंम्पो व कार दोनों ही घड़साना की ओर आ रहे थे, हादसे का कारण क्रियटा कार का ओवर टेक बताया जा रहा है, टेंम्पो व कार चालक को bSF एम्बुलेंस से घड़साना CHC पहुंचाया गया, दोनों चालकों का घड़साना CHC में चल रहा है इलाज
बीकानेर: जेएनवी थाना इलाक़े में शव से सनसनी, कार में मिला व्यक्ति का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका, पुलिस और एसएफ़एल की टीमे मौके पर, वृंदावन एंक्लेव के पीछे बाइपास में गाड़ी में मिला शव, सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया, जेएनवी थानाअधिकारी मौके पर
मालपुरा, टोंक: पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, टोरडी व अम्बापुरा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, मालपुरा एसडीएम राकेश कुमार मीणा को सौंपा ज्ञापन, दो दिन में एक बार महज 15 मिनट मिल रहा है पानी
झुंझुनूं: एक ही दिन में पकड़े 234 बिजली चोर, लॉकडाउन में खूब किया चोरी की बिजली का उपयोग,बिजली बिलों में आई कमी तो चेता अजमेर डिस्कॉम, सर्वाधिक 51 बिजली खेतड़ी इलाके में मिले
37 लाख से अधिक की भरी गई वीसीआर,नहीं जमा करवाया पैसा तो दर्ज करवाएंगे एफआईआर
जयपुर: प्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां तेज, बीते 24 घंटे में 1 दर्जन से अधिक जिलों में बारिश दर्ज, मौसम विभाग ने आज भी टोंक,दौसा और जयपुर जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट, करीब 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलने की भी संभावना
सीकर: नीमकाथाना पाटन इलाको में खदान बन रही है मौत की झील, खान मालिकों और खनन विभाग की लापरवाहियां ले रही है लोगों की जान, पहले भी दर्जनों बार हो चुके हैं खदानों में डूबने से मौत, खान विभाग नही ले रहा इन खदानो की सुध, खान मालिक नहीं लगा रखी खदानों पर फेंसिंग,
फलोदी, जोधपुर: उपकारागृह से 16 कैदियों के फरार होने का मामला, 2 कैदियों शिवप्रताप सरणायत रामदेवरा निवासी व श्रवणकुमार निवासी एकलखोरी औसिंया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डोडा पोस्त तस्करी व अवैध हथियार रखने के मामले में भी है मुख्य आरोपी, थानाधिकारी ने दी जानकारी
बाड़मेर: करंट से युवक की मौत का मामला, 36 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं उठाया शव, परिजन व समाज के लोग बैठे हैं मोर्चरी के आगे धरने पर,मोर्चरी से कलेक्ट्रेट तक निकाला जुलूस, मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सरकारी नौकरी व मुआवजे की मांग पर अड़े हैं परिजन
Dudu(जयपुर)-जयपुर अजमेर NH पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई
दूदू सीआई पूरणमल यादव के नेतृत्व में कार्रवाई,अवैध रूप से शराब परिवहन के मामले में 2 पिकअप जब्त,थाना क्षेत्र के महला गांव के पास में की गई कार्रवाई,देशी शराब की 293पेटी की जब्त
REPORT BY : SAHIL PATHAN
jaipur: सचिन पायलट दिल्ली से जयपुर लौटे, पायलट समर्थक विधयाक इंद्राज गुर्जर ने बसपा विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि 3 बार पार्टी बदलने वाले लोग कांग्रेस को सींचने वालों पर आरोप लगा रहे हैं
Kekri Ajmer- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा की अनुशंसा पर राजस्थान सरकार द्वारा मनोनीत किए गए 6 पार्षदों को उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने दिलाई शपथ
स्वायत शासन विभाग ने केकड़ी नगर पालिका में मनोनीत किए 6 सहवरण सदस्य
Jhunjhunu- सदर पुलिस की टीम के साथ युवकों ने बदतमीजी
चुड़ैला गांव में एक सूचना पर पहुंची थी सदर पुलिस,#ATM के पास हरियाणा नंबरों की गाड़ी में घूम रहे थे युवक, सूचना पर पहुंची पुलिस तो युवक मिले शराब के नशे में,युवकों ने हैड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी और चश्मा भी तोड़ा
पुलिस ने चुड़ैला का बास निवासी दो युवकों को किया गिरफ्तार
Pidawa #Jhalawar- शराब के नशे में बाइक सवार बेकाबू होकर फिसला
हादसे में बाइक सवार हेमड़ा निवासी मुकेश कुमार हुई की मौत,शव को मोर्चरी में रखवाया, पिड़ावा थाना क्षेत्र के पन्छावा माता रोड़ की घटना
Jaipur- मंत्री खाचरियावास ने विधायकों की बयानबाजी से पल्ला झाड़ा
गहलोत समर्थक-पायलट गुट के विधायकों की बयानबाजी का मामला, प्रताप सिंह बाेले- आपस की बयानबाजी, टिप्पणी करना अच्छा नहीं, सियासत में एक दूसरे के खिलाफ बयान आते रहते हैं, किसने क्या बयान दिया यह मुझसे नहीं,उनसे पूछें”यह वक्त सियासी बयानबाजी का है ही नहीं, सियासी बयानबाजी छोड़ जिंदगी पटरी पर लाने का करें काम, कहीं कोई दिक्कत है तो सीएम- मंत्रियों से करें बात, वैसे विधायक खुद भी होता है पॉवरफुल”
प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला जारी
31 नगर निकायों में 166 पार्षदों को किया मनोनीत,स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए मनोनयन आदेश,कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया पार्षद पद मनोनीत
Jaipur- राजस्थान यूनिवर्सिटी में ई-युवा सेंटर की होगी स्थापना
युवाओं को उद्योगों से जोड़ने के लिए होगी ई-युवा सेंटर की स्थापना, पूर्व में चल रहे इनोवेशन क्लस्टर का विकसित रूप होगा ई-युवा सेंटर, यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को वैकल्पिक करियर ऑप्शन हो सकेंगे उपलब्धसेंटर के लिए 2 करोड़ 36 लाख 50 हजार की राशि करवाई जाएगी उपलब्ध
Neemkatana #Sikar- मीणा की नांगल में खदान में युवक डूबने का मामला
तीसरे दिन बाद मिली प्रशासन को सफलता, तीसरे दिन निकाला खदान से युवक का शव, शव को रखवाया पाटन अस्पताल की मोर्चरी मे
Jaipur- जिला न्यायालयों के राजकीय अभिभाषकों की मासिक रिटेनरशिप
एपीरियन्स फीस में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
Sangod #Kota- सांगोद में चोरी की वारदातों के सुराग में नाकाम हो रही पुलिस
एक सप्ताह बाद भी नहीं हुआ लाखों की चोरी का खुलासा,वन विभाग नाके के सामने सूने घर में हुई थी लाखों की चोरी, वारदात के खुलासे में एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Jhadol #Udaipur- झाड़ोल SDM की छापामार कार्रवाई
फलासिया में झोलाछाप के क्लिनिक पर मारा छापा,सूचना पर क्षेत्र से 30 से 40 झोलाछाप फरार,मेडिकल की आड़ में चला रहा था अवैध क्लिनिक, एसडीएम ने मौके पर चिकित्सा टीम को बुलाया
Malpura #Tonk- अविकानगर में कार्यशाला का आयोजन 17 जून को
चारागाह स्थापन व प्रबंधन तकनीक ,वरक्षारोपन विषय को लेकर होगा आयोजन, विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला परिषद सौम्या झा,प्रधान सकराम चौपड़ा, मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक अरुण कुमार तोमर करेंगे शिरकत
Shahabad #Baran- अज्ञात वाहन की टक्कर से वन्यजीव जरख की मौत
मुंडियर के निकट सड़क पर मिला वन्यजीव जरख का शव,वन विभाग ने करवाया पोस्टमार्टम, अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की आशंका, जांच जारी
Tonk- जिलेभर में बदला मौसम का मिजाज
तेज हवाओं के साथ शुरू हुई रिमझिम बारिश,पिछले दिनों से लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी से मिल रही लोगों को निजात
Jaipur- राजस्थान में चने की समर्थन मूल्य पर खरीद पर सरकार का बड़ा फैसला
चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया,20 हजार 396 किसानों को मिलेगा लाभ,सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी जानकारी
Chirawa #Jhunjhunu- लव यू मम्मी- पापा लिखकर झूल गया फंदे पर
चिड़ावा कस्बे में युवक ने फांसी लगाकर दी जान,अरड़ावतिया के मोहल्ले में लगाई फांसी, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा
Shahpura #Bhilwara- पीहर से 2 लाख रुपये नहीं लाई तो ससुर ने बहु को शराब पीकर बेरहमी से पीटा
ससुर ने इंसानियत की सारी हदें की पार, महिला ने बनेड़ा थाने में मामला कराया दर्ज,मामले में पुलिस ने कलयुगी ससुर मोहन बैरवा को किया गिरफ्तार
Chhabra #Baran- पश्चिम मध्य रेलवे के GM शेलेन्द्र सिंह ने लिया जायजा
कोटा रुठियाई रेलखंड के दोहरीकरण और विकास कार्यों का जायजा लिया, GM ने रेल लाइन व स्टेशनों के स्पेशल ट्रेन से किया विंडो इंपेक्शन, मोतीपुरा चौकी रेलवे स्टेशन का भी किया निरीक्षण
Karauli- 3 हैड कांस्टेबल और 11 कांस्टेबल लाइन हाजिर
एसपी मृदुल कच्छावा ने जारी किए आदेश,शिकायत के आधार पर एसपी ने किया लाइन हाजिर
Mohangarh #Jaisalmer- मोहनगढ़ ग्राम सेवा सहकारी व जैसलमेर को ऑपरेटिव बैंक पर घोटाले के आरोप
ग्रामीणों ने समिति के व्यस्थापक व बैंक के मैनेजर पर लगाए गंभीर आरोप,
किसानों के क्लेम व मुआवजा हड़पने के लगाए आरोप,ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
Chittorgarh- NDPS एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार
46 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा परिवहन करने का है आरोप,आरोपी महादेवराम गुर्जर को किया गिरफ्तार,भैसरोडगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई
Jhunjhunu-पुलिस थाने में लगाए पक्षियों के लिए परिंडे
SP मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर चल रहा है अभियान, युवा वैश्य महासम्मेलन है अभियान में सहयोगी, गुढ़ा SHO देवीसिंह के नेतृत्व में लगाए गए परिंडे
Ramdevra #Jaisalmer-सुजासर क्षेत्र में 20 घंटे से बिजली आपूर्ति बन्द होने से ग्रामीणों में रोष
कल शाम को आये तूफान में 2 पोल गिरने के बाद से बंद है आपूर्ति, ऐसे में भीषण गर्मी में सैकड़ोंं घरों में बिजली नहीं होने से ग्रामीण हो रहे है परेशान
Chabra #Bara- कोटा में व्यवसाय पर फायरिंग का मामला
मामले में फरार 3 आरोपित युवक छबड़ा से गिरफ्तार, छबड़ा के गुगोर अमेठियो में फरारी काट रहे थे तीनों युवक,मोबाइल की लोकेशन के आधार पर कोटा पुलिस ने छबड़ा पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार
Atru #Bara- अटरू थाना क्षेत्र के मेरमा तालाब में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या का मामला
आरोपी पति हेमन्त नायक को भेजा जेल, न्यायालय ने भेजा जेल, शनिवार को शराब के नशे में अपनी पत्नी मैना नायक की गला दबाकर की थी हत्या
Dausa- अपहरण और मारपीट का अभियुक्त गिरफ्तार
सूरजपुरा निवासी दीपक मीणा है आरोपी, चार माह से फरार चल रहा था दीपक मीणा, तीन आरोपियों को पुलिस पूर्व में कर चुकी गिरफ्तार,अन्य आरोपियों की तलाश जारी, कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई
Jodhpur- डीएसटी वेस्ट टीम की सूचना पर कार्रवाई
शास्त्री नगर थाना इलाके में कार्रवाई,पीटा एक्ट की कार्रवाई,मौके से 3 से 4 युवतियों को लिया हिरासत में,सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन चल रहा था सैक्स रैकेट,मेडिकल कॉलेज इलाके में कार्रवाई
Jodhpur-सोलंकियातला गांव में शिकार का मामला आया सामने
3 चिकारों के मिले अवशेष,3 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
RajasthanUnlock के पहले दिन पर्यटक स्थल हुए गुलजार
प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों पर 772 पर्यटको ने किया भ्रमण, आमेर महल में सबसे अधिक पर्यटक भ्रमण को पहुंचे, आमेर के बाद नाहरगढ़, अल्बर्ट हॉल और चित्तौड़गढ़ में सबसे अधिक पर्यटक पहुंचे

REPORT BY : SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!