राजस्थान CM की पत्नी ने मथुरा में की दंडवती परिक्रमा…VIDEO:पहले दिन 3 किमी. की परिक्रमा की, 5 दिन में पूरी करेंगी 21 किमी.; जाम में भी फंसीं

गोवर्धन की दंडवती परिक्रमा करतीं राजस्थान के मुख्यमंत्री की पत्नी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पत्नी गीता शर्मा मंगलवार को मथुरा पहुंचीं। यहां उन्होंने गोवर्धन गिरिराज महाराज की दंडवती परिक्रमा लगाई। अन्य श्रद्धालुओं की भांति सड़क पर लेटकर परिक्रमा किया। इस दौरान वे जाम में भी फंस गईं। सीएम बनने के बाद भजन लाल शर्मा खुद मथुरा पहुंचे थे और बांके बिहारी का आशीर्वाद लिया था।
गीता शर्मा ने पहले पूंछरी के लोटा मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उसके बाद परिक्रमा शुरू की। पहले दिन 3 किमी. की दंडवती परिक्रमा की। इस दौरान उनके साथ बेटा भी मौजूद रहा। 5 दिन में परिक्रमा पूरी करेंगी।
आम श्रद्धालुओं की तरह दिखीं
गीता शर्मा आम श्रद्धालुओं की तरह परिक्रमा कर रही थीं। उनके साथ 4 से 5 ही सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे। परिक्रमा देख अन्य श्रद्धालुओं ने उनकी सादगी की तारीफ की। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो सुरक्षा कर्मियों ने मना कर दिया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री की पत्नी से पूंछरी के लौटा के उसी मंदिर से परिक्रमा शुरू की जहां उनके पति ने दर्शन किए थे।
दंडवती में लेट कर देनी होती है परिक्रमा
गोवर्धन की दंडवती परिक्रमा का बड़ा महत्व है। श्रद्धालु यहां की पैदल परिक्रमा तो करते हैं। इसके साथ ही कुछ श्रद्धालु दंडवती परिक्रमा भी देते हैं। पैदल परिक्रमा में जहां कम से कम 5 घंटे का समय लगता है। वहीं, दंडवती परिक्रमा में 5 दिन का। यह श्रद्धालु की शारीरिक क्षमता पर निर्भर करता है।

राजस्थान CM की पत्नी गीता शर्मा आम श्रद्धालुओं की तरह परिक्रमा दे रही थीं।
गिरिराज जी में है राजस्थान के सीएम की अटूट आस्था
राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा और उनके परिवार की गिरिराज जी में अटूट आस्था है। वह मुख्यमंत्री बनने के बाद ही पत्नी और परिवार के साथ गोवर्धन आए। यहां के दर्शन किए। भजन लाल शर्मा का पैतृक गांव भी गोवर्धन से महज करीब 25 किलोमीटर दूर है। वह CM बनने से पहले भी हर महीने गिरिराज के दर्शन करने आते थे।

दंडवती परिक्रमा देते समय राजस्थान सीएम की पत्नी जाम में भी फंस गईं।
गीता शर्मा ने जताया आभार
गीता शर्मा अपने पति के मुख्यमंत्री बनने के बाद आराध्य गिरिराज का आभार जताया। हालांकि उन्होंने दंडवती परिक्रमा देने के पीछे की कोई वजह नहीं बताई। लेकिन, माना जा रहा है कि जिस तरह से उनके पति भजन लाल शर्मा को अचानक मुख्यमंत्री बनाया गया। वह सब गिरिराज की कृपा से ही हुआ।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उनके परिवार के लोग कुछ दिन पहले ही गिरिराज जी का दर्शन करने आए थे।
इस लिंक को भी पढ़ें…
निलंबित WFI अध्यक्ष का काशी में मर्सिडीज से रोड शो:संजय सिंह बोले-बृजभूषण खेल को खेल रहने दें, बजरंग-साक्षी के जाने से कुश्ती का भला होगा

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह ने मंगलवार को वाराणसी में मर्सिडीज कार से रोड शो किया। बाबतपुर एयरपोर्ट से करीब 20 किलोमीटर तक 101 गाड़ियां का काफिला निकाल शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान संजय सिंह ने निलंबन पर कहा, “सरकार से बात करूंगा, बात नहीं बनी तो कानूनी सलाह लूंगा। हरियाणा के परिवार ने 1 साल में खेल को बर्बाद कर दिया है।”













Add Comment