
जयपुर, 27 अक्टूबर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत ने बुधवार को यहां राजभवन में मुलाकात की।
श्री गहलोत ने राज्यपाल को बताया कि राज्य को 17 नवम्बर, 2021 को भारत- न्यूजीलैण्ड टी-20 क्रिकेट मैच और 9 फरवरी, 2022 को भारत- वेस्ट इण्डीज एकदिवसीय मैच की मेजबानी मिली है। उन्होंने राज्यपाल को सवाईमानसिंह स्टेडियम में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच के लिए आमंत्रित किया और इस आयोजन की तैयारियों से अवगत कराया।
राज्यपाल श्री मिश्र ने उन्हें जयपुर में लम्बे समय बाद होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं
Add Comment