
राज्य के सरकारी विद्यालयों में प्रथम परख 9 सितंबर से ऑनलाइन माध्यम से जबकि गैर सरकारी विद्यालयों में दिनांक 30 सितंबर तक प्रथम परख करवाने के निर्देश जारी
बीकानेर।माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा सत्र 2021-22 में विद्यार्थियों के प्रथम परख के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के कारण सत्र 2021-22 में नियमित कक्षा शिक्षण के अभाव में विद्यार्थियों की अध्ययन निरंतरता हेतु “आओं घर में सीखे-20 कार्यक्रम के तहत स्माईल 3.0 के द्वारा प्रतिदिन विभिन्न विषयों के वीडियो लिंक तथा वर्कशीट के माध्यम से अध्यापनकराया जा रहा है। विद्यार्थी इस प्रक्रिया से कितना सीख पाए है, इस जाँच के उद्देश्य से सरकारी विद्यालयों हेतु प्रथम परख 09 सितम्बर 2021 को आयोजित किया जाएगा। इस हेतु 9 सितम्बर को मूल्यांकन बिट-ले लिंक से उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
माध्यमिक निदेशक द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार मूल्यांकन हेतु पाठ्यक्रम निर्धारण 21 जून से आरंभ हुए “आओं घर में सीखे कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को अब तक जितना ई-कंटेट प्रति विषय भेजा गया है उसी के आधार पर मूल्यांकन कार्य किया जाएगा। जिन विषयों के लिए किसी भी ई-कंटेट का वितरण नहीं हुआ है उन विषयों के लिए मूल्यांकन अभी नहीं किया जाएगा। इसके लिए आगामी तिथि के निर्धारण की सूचना पृथक से दी जाएगी।
मूल्यांकन प्रपत्र में 09 सितम्बर 2021 को आयोज्य परीक्षा कक्षा 1 से 10 के लिए सभी विषयों का एक सम्मिलित प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा तथा कक्षा 11 व 12 के लिए हिन्दी तथा अंग्रेजी अनिवार्य का प्रश्न पत्र सम्मिलित रूप से तथा वैकल्पिक विषयों के प्रश्न पत्र पृथक-पृथक उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रत्येक मूल्यांकन प्रपन्न में प्रत्येक विषय में 20 प्रश्न होंगे। साथ ही प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा तथा
प्रश्न पत्र में प्रत्येक विषय के 20 अंक होंगे एवम सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे।
जारी निर्देशों के अनुसार संस्थाप्रधान प्रत्येक विद्यार्थी तथा मूल्याकन प्रपत्र की पहुंच को सुनिश्चित करेंगे। इस हेतु संस्थाप्रधान
जो विद्यार्थी डिजिटल पहुंच में है उन्हें 09 सितम्बर को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मूल्यांकन पत्र उपलब्ध करवाया जायेगा। विद्यार्थी अपने मोबाइल से प्रथम मूल्यांकन पत्र प्राप्त कर अपनी कार्यपुस्तिका के मध्य के पिन पेज पर उसे नोट करके हल करके अपने कक्षाध्यापक को निर्धारित तिथि पर उपलब्ध करवायेंगे। अथवा विद्यार्थी इस मूल्यांकन पत्र की प्रिंटेड प्रति विद्यालय आकर भी प्राप्त कर सकेगा। जिन विद्यार्थियों तक डिजिटल पहुंच नहीं है. उन विद्यार्थियों को शिक्षक होम विजिट के दौरान मूल्यांकन प्रपत्र प्रिंट करके उपलब्ध करवाएंगे।कक्षा 9 से 12 के जो विद्यार्थी अध्ययन के लिये विद्यालय आ रहे हैं वे अपने कक्षाध्यापक से मूल्यांकन प्रपत्र प्राप्त कर प्रथम परख विद्यालय में ही दे सकते हैं।
इस दौरान कक्षाध्यापक एक रजिस्टर संधारण कर 10 सितम्बर तक मूल्यांकन प्रपत्र का वितरण
प्रत्येक विद्यार्थी तक हो चुका है यह सुनिश्चित करेंगे तथा संस्थाप्रधान को रिपोर्ट देंगे।
इसके बाद 13 सितम्बर को विद्यार्थी से मूल्यांकन पत्र की हल की गई हार्ड कॉपी का एकत्रण कर सभी विद्यार्थियों से हल मूल्यांकन पत्र संग्रह का दायित्व भी कक्षाध्यापक का रहेगा। विद्यार्थी स्वयं विद्यालय आकर अथवा शिक्षक होम विजिट से हल मूल्यांकन पत्र संग्रह कर सकेंगे।
संस्थाप्रधान प्रत्येक कक्षाध्यापक द्वारा हल मूल्यांकन प्रपत्रों का संग्रह दिनांक 15 सितंबर
तक लेना सुनिश्चित करेंगे। इस हेतु सभी विषयों के प्रश्नपत्रों की उत्तर कुजी (Answer Key) विद्यालयों को पृथक से उपलब्ध करवायी जायेगी। मूल्यांकन प्रपत्र की जाँच विषयाध्यापक द्वारा 16.09.2021 तक कर कक्षाध्यापक को विद्यार्थियों के प्राप्तांको की लिस्ट उपलब्ध करवाएंगे। कक्षाध्यापक समस्त विषयों के अध्यापकों से विद्यार्थियों के प्राप्ताको को एकत्रित कर शाला दर्पण मॉड्यूल पर 18 सितंबर तक अनिवार्य रूप से इसकी प्रविष्टि करना सुनिश्चित करेंगे।
जबकि गैर सरकारी विद्यालयों में दिनांक 30 सितंबर तक प्रथम परख का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।मूल्यांकन हेतु पाठ्यक्रम निर्धारण नियमित कक्षा शिक्षण के अभाव में विद्यालयों द्वारा की गई शिक्षण की वैकल्पिक व्यवस्थाओं यथा ऑनलाईन शिक्षण अथवा विद्यार्थी को भेजे गये कटन्ट से पूर्ण करवाये गये पाठ्यक्रम में से ही प्रथम परख का ऑनलाईन आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों के प्रथम परख के रिकॉर्ड का संधारण पृथक पंजिका में कर विद्यालय में सुरक्षित रखा जाना अनिवार्य होगा।
प्रथम परख आकलन हेतु गैर बोर्ड कक्षाओं के लिये प्रथम परख में अर्जित अंकों का वेटेज कुल अंको का 10 प्रतिशत व बोर्ड कक्षाओं के लिये प्रथम परख में अर्जित अंकों का वेटेज फुल अंको का 20 प्रतिशत रहेगा जिनका समावेश मुख्य परीक्षा अर्जित अंको में किया जायेगा।















Add Comment