राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान में 152 वैकेंसी, अधिकतम आयु 65 साल, सैलरी 2 लाख से ज्यादा

केंद्र सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। संस्थान द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रोजेक्ट कंसल्टेंट और अन्य के 152 पदों पर भर्ती की जानी है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित NIESBUD द्वारा निकाली गई यह भर्ती संविदा के आधार पर होगी। संविदा की अवधि शुरुआत में एक वर्ष होगी। इस अवधि को संस्थान की जरूरत और प्रदर्शन के आधार पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से आंत्रप्रेन्योरशिप या बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन या सोशल साइंस या साइंस या कॉमर्स या सोशल वर्क में बैचलर्स डिग्री।
- सम्बन्धित क्षेत्र में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।
आयु सीमा :
- प्रोजेक्ट कंसल्टेंट, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर, कंसल्टेंट ग्रेड 1 और सिस्टम एनालिस्ट/डेवलपर: 45 साल
- कंसल्टेंट ग्रेड 2: 50 साल
- कंसल्टेंट (यंग प्रोफेशनल): 32 साल
- सीनियर कंसल्टेंट: 65 साल
सैलरी :
35,000 रुपए – 2,15,000 रुपए प्रतिमाह।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- इंटरव्यू
ऐसे करें आवेदन :
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, niesbud.nic.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लिकेशन फॉर्म भर्ती नाेटिफिकेशन में ही दिया गया है।
उम्मीदवारों को इस फॉर्म को भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अटैच करते हुए इस पते पर 9 जनवरी 2024 की शाम 5 बजे तक जमा कराना होगा:- द डायरेक्टर, NIESBUD, ए-23, सेक्टर-62, इंस्टीट्यूशन एरिया, नोएडा – 201309 (यूपी)
Add Comment