बीकानेर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कौशल केंद्र बीकानेर में बालिकाओं के साथ चर्चा करते हुए कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने बताया कि हमें समाज में ऐसा वातावरण बनाने की आवश्यकता है कि बालिकाएँ स्वयं को सुरक्षित महसूस करे। साथ ही बालिकाओं के भोजन में पोष्टिक आहार की मात्रा पर भी ध्यान देने की ज़रूरत है ।
संदर्भ व्यक्ति रेशमा वर्मा ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि डिजिटल युग के साधनों को उपयोग लेते समय क्या-क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए बताया।
सम्भागियों में से शहनाज़, चाँदनी भाटी, सुनीता नायक, मुस्कान खान, गुलाब साह, माही राजपूत और प्रतिभा सारस्वत ने अपने सवाल एंव विचार रखे।
Add Comment