बीकानेर, 25 जनवरी। राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय में चरक फॉर्मा फाइटोनोवा के सौजन्य से पंचकर्म व त्वक रोगों के कैंप का आयोजन बुधवार को किया गया।
उप अधीक्षक डॉ. मधुबाला शर्मा ने बताया कि शिविर में 88 रोगी लाभान्वित हुए। शिविर में जोडो का दर्द, कमर दर्द, गठिया, उदर रोग, चर्म रोग (स्किन, दाद, एलर्जी जन्य रोग ) के रोगियों का उपचार किया गया। शिविर में पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. मधुबाला शर्मा, डॉ. दीपिका शर्मा द्वारा विभिन्न रोगों का पंचकर्म पद्धति द्वारा उपचार किया गया। शिविर में काय चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ हंसराज चौधरी द्वारा चक रोग एवं उदर रोग के रोगियों का उपचार किया गया। चरक फॉर्मा के एरिया सेल्स मैनेजर विकास आचार्य, दवा प्रतिनिधि निम्ब सिंह द्वारा निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। इसी क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चिकित्सालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा शत प्रतिशत मतदानदान करने की शपथ ली।

Add Comment