NATIONAL NEWS

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने किया मतदान अवश्य करने का आह्वान

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर , 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम रविंद्र रंगमंच पर गुरुवार को आयोजित किया गया।
इस अवसर संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया, जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने मतदाताओं को देश के प्रति अपने कर्तव्य का बोध करते हुए लोकतंत्र की सफलता के लिए मतदान अवश्य करने का आह्वान किया।
संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया ने कहा कि सफल लोकतंत्र का आधार जागरूक मतदाता है । लोकतंत्र की मजबूती इस बात में निहित है कि एक देश का मतदाता कितना जागरुक है। प्रत्येक नागरिक का वोट देश की लोकतंत्र परंपराओं को और मजबूत बनाता है। मतदाता स्वयं मतदान करें और दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने चुनाव में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मतदान कार्मिकों, अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मतदान के दौरान स्वीप गतिविधियों सहित अन्य कार्य सम्पादन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों का बेहतरीन सहयोग रहा है इसके लिए वे बधाई के पात्र है । उन्होंने आगामी चुनाव के लिए भी मतदाताओं को जागरूक बनाने की दिशा में अभियान चलाने की बात कही। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, सभी मतदाता जागरूक होकर इस त्योंहार को मनाएं। मतदान के माध्यम से हम स्वयं हमारे भविष्य को सुरक्षित बनाते हैं। इसलिए मतदान अवश्य करें।
संभागीय आयुक्त श्रीमती राजौरिया ने निष्पक्ष, निर्भीक होकर मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई।

इससे पूर्व, संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया एवं जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इनका हुआ सम्मान
मतदान दिवस के अवसर पर कोषाधिकारी धीरज जोशी, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़, रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोविंद मित्तल, समाज कल्याण विभाग के नंदकिशोर राजपुरोहित सहित चुनाव से जुड़े विभिन्न प्रकोष्ठों के अधिकारी एवं कार्मिकों, एक एनजीओ गौतम सेवा ट्रस्ट, व्यावसायिक समूह में टाइगर लौंगी मिर्च तथा नव पंजीकृत मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) कपिल कुमार यादव, बीकानेर उपखंड अधिकारी पवन कुमार, नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बाहरठ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!