NATIONAL NEWS

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेगा बीकानेर का ललित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12-16 जनवरी तक कर्नाटक के हुब्बली धारवाड़ में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें एनवाईकेएस के स्वयंसेवक ललित कुमार भाग लेगा । ललित शिक्षा के साथ अन्य सहशैक्षणिक गतिविधियों में समय-समय पर भाग लेता है जिससे ललित ने कई बार अपने क्षेत्र का नाम महाविद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ वॉलेंटियर, कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्ड से और राज युवा बोर्ड के निर्देशन में नवीन युवा नीति निर्माण में भी सम्मानित किया जा चुका हैं। राष्ट्रीय युवा महोत्सव के बारे में ललित ने बताया कि राष्ट्र के विकास में युवाओं की भागीदारी के साथ कार्यक्रम चार व आयोजित होगा जिसमें माइंडफुल मॉर्निंग, यूथ शिखर सम्मेलन, स्वदेशी खेल जागरुकता, सांस् समारोह इत्यादि में भाग लेने और देखने का मौका मिलेगा। साथ ही ललित ने बताया कि वह इस महोत्सव को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर और कर्नाटक सरकार के मंत्री श्री बसवराज बोम्मई से भी मिलने का मौका मिलेगा। लाल ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र से चयन होने पर जिले भर में ख़ुशी का माहौल हैं। जिसमें न कर्नाटक की बल्कि संपूर्ण भारत की कला और संस्कृति को नजदीक से देखने व समझने का मिलेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!