NATIONAL NEWS

राष्ट्रीय स्तर की अंतर विश्वविद्यालय साइक्लिंग प्रतियोगिता 10 अप्रैल से बीकानेर में, 400 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के तत्वावधान में 10 से 13 अप्रैल तक अंतर विश्वविद्यालय साइक्लिंग रोड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 60 से अधिक विश्वविद्यालयों के लगभग 400 साइक्लिस्ट (250 पुरुष और 150 महिला खिलाड़ी) भाग लेंगे।
प्रत्येक सुबह 7 बजे प्रतियोगिता की शुरुआत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर स्थित नाल एयरपोर्ट मोड़, कावनी चौराहे से होगी। विशेष बात यह है कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली बार महिला वर्ग की साइक्लिंग स्पर्धाएं भी शामिल की जा रही हैं।
कुलपति दीक्षित ने बताया कि यह प्रतियोगिता चौथी बार आयोजित की जा रही है। पंजाब, हरियाणा, केरल, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइक्लिस्ट इसमें भाग लेंगे। आयोजन में तकनीकी विशिष्टता बनाए रखने के लिए देश के ख्यातिप्राप्त साइक्लिंग विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर प्रतियोगिता की ट्रॉफियों का लोकार्पण भी किया गया। समारोह में डॉ. बिठ्ठल बिस्सा (उप कुलसचिव), डॉ. यशवंत गहलोत (आयोजन सचिव एवं खेलकूद निदेशक), श्रवण डूडी और किशन कुमार पुरोहित भी उपस्थित रहे।
राजस्थान में एमजीएसयू सबसे आगे
डॉ. यशवंत गहलोत ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 2004 से 2025 तक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में 250 से अधिक पदक हासिल किए हैं, जो राजस्थान के किसी भी अन्य विश्वविद्यालय से कहीं अधिक हैं। सबसे ज्यादा पदक साइक्लिंग खेल में ही आए हैं। विश्वविद्यालय के कई खिलाड़ियों को राज्य सरकार, केंद्र सरकार, रेलवे और आर्मी में भी नौकरी मिल चुकी है।
कोस्टा रिका के लिए चयन
गौरतलब है कि सत्र 2023-24 में विश्वविद्यालय के खिलाड़ी मानव सारड़ा और कविता सियाग का चयन विश्व विश्वविद्यालय साइक्लिंग 2024 के लिए कोस्टा रिका में हुआ है, जो विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में एक नया अध्याय जोड़ता है।
व्यापक तैयारियां, समितियों का गठन
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न समितियों जैसे आवास, भोजन, वाहन, पंजीयन आदि का गठन कर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। विश्वविद्यालय की साइक्लिंग टीम को श्रवण डूडी और किशन पुरोहित प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रतियोगिता में साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से डॉ. धर्मेन्द्र लाम्बा को चीफ कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वहीं भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU), नई दिल्ली की ओर से मित्रपाल सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!