रीट परीक्षार्थियों के लिए भोजन और ठहरने संबंधी बैठक पर हुई चर्चा
बीकानेर, 20 जुलाई। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए विभिन्न जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने और भोजन की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों, धर्मशालाओं, सामुदायिक भवनों के प्रबंधकों, इंदिरा रसोई संचालकों के साथ अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) पंकज शर्मा एवं नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा ने व्यवस्थाओं संबंधी चर्चा की।
इस दौरान सभी संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के प्रति अतिथि भाव रखते हुए पूर्व की भांति ठहरने व भोजन व्यवस्था में सहयोग करने का आह्वान किया गया। संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया।
Add Comment