NATIONAL NEWS

रीट लेवल-1 की फाइनल कट ऑफ लिस्ट की खबर निकली झूठी, यहां जानें पूरा मामला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रीट लेवल-1 की फाइनल कट ऑफ लिस्ट की खबर निकली झूठी, यहां जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया पर REET लेवल-1 की फाइनल कट ऑफ लिस्ट शेयर की जा रही है। इसमें सामान्य श्रेणी में 6 नंबर की बढ़ोतरी कर 136 नंबर पर सिलेक्शन का दावा किया जा रहा है। इस लिस्ट को प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक कानाराम के सिग्नेचर के साथ जारी किया गया है। इसमें दावा किया गया है कि 2021-22 सीधी भर्ती के 15,500 पदों के लिए फाइनल कट ऑफ जारी हो गई है।

REPORT BY DR MUDITA POPLI

लेवल-1 फाइनल कट ऑफ लिस्ट को लेकर जब पड़ताल की तो सामने आया कि यह फेक लिस्ट शेयर की जा रही है। theinternalnews.co ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक कानाराम से बातचीत की। उन्होंने बताया कि यह फेक लिस्ट शेयर की जा रही है। कहा- फिलहाल लेवल-1 की फाइनल कट ऑफ लिस्ट जारी नहीं की गई है। जल्द ही 15,500 पदों पर थर्ड ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही फर्जी कटऑफ लिस्ट वायरल करने वाले शरारती लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

2 महीने पहले हुआ था सिलेक्शन
शिक्षा विभाग ने 2 महीने पहले REET लेवल वन के 15,500 पदों के लिए 31,000 उम्मीदवारों का चयन किया था। इनमें डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और जिलेवार सूची बनने के बाद 15,500 पदों के लिए फाइनल सिलेक्शन किया जाना है। ऐसे में माना जा रहा शिक्षा विभाग अप्रैल में ही लेवल-1 की फाइनल कट ऑफ जारी कर सकता है।

बता दें कि राजस्थान में 31 हजार पदों के लिए 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की पिछले साल सितंबर में REET परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। इसके 36 दिन बाद REET का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। इसमें से 11 लाख चार हजार 216 को पात्र घोषित किया गया था। इनमें लेवल-1 के लिए 3 लाख तीन हजार 604 और लेवल-2 के लिए 7 लाख 73 हजार 612 को पात्र घोषित किया गया था। परिणाम जारी होने के बाद पेपर लीक होने संबंधी विवाद में सरकार ने लेवल-2 की परीक्षा को रद्द कर दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!