रेप पीड़िता व पति से की आरोपी ने मारपीट:केस वापिस लेने को धमकाया, पीड़िता SP से बोली पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
पीड़िता अपने पति के साथ पहुंची एसपी ऑफिस।
जिले के जहाजपुर थाना इलाके में रहने वाली एक रेप पीड़िता ने बुधवार को एसपी के आगे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गुहार लगाई है। पीड़िता अपने पति के साथ एसपी कार्यालय पहुंची जहां उसने बताया कि उससे रेप करने वाला आरोपी व उसका परिवार मुकदमे को वापस लेने का दबाव बना रहा है। दो आरोपियों ने उसके परिवार के साथ मारपीट भी की है। इस घटना को लेकर पीड़िता के पति ने थाने में शिकायत भी की है। लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता के पति ने बताया कि प्रेमराज ने उसकी पत्नी के साथ रेप किया था। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। दो माह पहले वह जेल से छूटकर आया था। इसके बाद से ही वह उसके परिवार को परेशान कर रहा है। सात जुलाई को उसने पीड़ित व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की थी और मुकदमा वापस लेने को लेकर दबाव बना रहा है। जिसका पीड़िता के पति ने जहाजपुर थाने में मामला भी दर्ज करवाया था लेकिन, पुलिस ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में उस बदमाश और उसके परिवार के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं।










 
							 
							

Add Comment