रॉबर्ट वाड्रा केस के आरोपी ने रालोपा से भरा नामांकन, ईडी, सीबीआई समेत कुल 22 मामले हैं दर्ज
बागड़वा के खिलाफ सीबीआई के 18, ईडी का एक और तीन अन्य मामलों समेत कुल 22 केस दर्ज हैं। प्रत्याशी बागड़वा ने नामांकन पत्र में आपराधिक मामलों की जानकारी वाले कॉलम में अपने खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी दी है।
रॉबर्ट वाड्रा केस के आरोपी ने रालोपा से भरा नामांकन, ईडी, सीबीआई समेत कुल 22 मामले हैं दर्ज
गजनेर थाना क्षेत्र में भूमि खरीद फरोख्त संबंधी रॉबर्ड वाड्रा से जुड़े मामलों में आरोपी जयप्रकाश बागड़वा ने सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। यह मामले वर्ष 2014 से 2017 के बीच पुलिस थाना, सीबीआई और ईडी में दर्ज हुए थे। बागड़वा के खिलाफ सीबीआई के 18, ईडी का एक और तीन अन्य मामलों समेत कुल 22 केस दर्ज हैं। प्रत्याशी बागड़वा ने नामांकन पत्र में आपराधिक मामलों की जानकारी वाले कॉलम में अपने खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी दी है।
शपथ पत्र के अनुसार पुलिस थाना गजनेर में 2014 में दर्ज अलग-अलग मामलों को बताया है। इन्हें बाद में 2017 में सीबीआई को जांच के लिए सौंप दिया गया था। इसके साथ ही ईडी की ओर से 2015 में दर्ज एक मामले, दो बज्जू पुलिस थाना में 2015 में दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। साथ ही एक मामला लूणकरनसर में 2018 से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष चल रहा होना बताया है। सीबीआई से जुड़े मामले विशेष सत्र न्यायालय जयपुर में विचाराधीन बताए गए हैं।
राजनीतिक मुकदमों में मुझे फंसाया गया: बागड़
वापत्रकारों से बातचीत में जयप्रकाश बागड़वा ने कहा कि 18 मुकदमे तो वाड्रा के मामले के समय दर्ज हुए। वो राजनीतिक मुकदमे हैं, उस जमीन से मेरा कोई लेना देना नहीं है। किसी राजनीतिक आदमी से संबंध होने के चलते मुझे फंसाया गया था। एफआईआर में नामजद भी नहीं था, बाद में 120 बी में आरोपी बनाया गया। रॉबर्ट वाड्रा का पूछने पर उन्होंने कहा कि यह जमीन खरीदने और बेचने का कारोबार था। असल में लिप्त सरकारी मशीनरी थी। सरकारी मशीनरी ने सब कुछ किया है। हमें तो जबरन उसमें घसीटा गया है।
Add Comment