


अशोकनगर। रोटरी क्लब अशोकनगर के तत्वाधान में आज दिनांक 12 मार्च 2024 मंगलवार को विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर रोटरी भवन में आयोजित किया गया जिसमें 139 मरीजों की आंखों की जांच की गई, तथा 58 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। शिविर में रोटरी क्लब की ओर से मरीजों को भोजन कराया गया । तद्उपरांत ऑपरेशन हेतु चिन्हित मरीज को स्पेशल बसों द्वारा सतगुरु नेत्र चिकित्सालय लटेरी भेजा गया जहां इनका मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में रोटरी सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता , रोशन कोहली, माधव सिंह रघुवंशी, अजीत जैन, कमल सिंह रघुवंशी आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
शिविर संचालन सुधीर गुप्ता द्वारा किया गया।
Add Comment