
बीकानेर। समय के साथ ज़रूरतमंद लोगो तक वस्तु का पहुँचना परम् आनंद की अनुभूति दिलाता है ऐसा ही नेक कार्य आज रोट्रैक्ट क्लब ऑफ बीकानेर के साथियों ने किया वर्तमान में शीतलहर का क़हर चल रहा है इस कंपकंपाए सर्दी में कुछ लोग ऐसे भी है जिनके पास तन को गर्मी देने के लिए कंबल तक नहीं है
जब युवा साथी बीकानेर के अलग अलग हिस्सो तक पहुँचे तो मंजर देख कर दिल दहल उठा छोटे छोटे बच्चे सर्दी से जंग लड़ रहे थे क्लब के वरिष्ठ साथियों के सहयोग से 250 कंबल का वितरण किया गया यह प्रकल्प मन को सुकून देने वाला था प्रकृति के आगे हम सभी विवश है लेकिन जितना करे सके उतना हमारी ज़िमेदारी है इस नेक कार्य में क्लब से सयोंजक गौरव जैन,पूर्व अध्यक्ष गौरव चौधरी,अश्लेष अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष विनय हर्ष ,देवेंद्र पुरोहित, काव्य अग्रवाल आदि साक्षी बने।










Add Comment