DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

लंदन में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमला, बॉडीगार्ड घायल… इमरान की पार्टी पीटीआई पर हमले का आरोप

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

लंदन में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमला, बॉडीगार्ड घायल… इमरान की पार्टी पीटीआई पर हमले का आरोप

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच लंदन में पूर्व पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमला हुआ है। एक अज्ञात शख्स ने नवाज के ऑफिस के सामने उन्हें मोबाइल फोन फेंक कर मारा। हमले में उनका बॉडीगार्ड घायल हो गया। इस हमले के लिए नवाज की बेटी मरियम नवाज ने पाकिस्तान के मौजूदा पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को जिम्मेदार ठहराया। बता दें कि, पाक के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ लंदन में रह रहे हैं।
पिता पर हुए हमले पर मरियम नवाज ने ट्वीट किया कि पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के जो लोग हिंसा का सहारा लेते हैं, या कानून को अपने हाथों में लेते हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इमरान खान को देशद्रोह के लिए पकड़ा जाना चाहिए। इनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए।


मरियम नवाज ने एक और ट्वीट में कहा कि इमरान खान आज जो कुछ भी कर रहे हैं, वह केवल उनके खिलाफ डोजियर और चार्जशीट में जोड़ा जाएगा। यह लिस्ट लंबी होती जा रही है। वह अपने और अपने लोगों के लिए मुसीबतों और दुखों को आमंत्रित कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान ने जो कहा, उसके लिए उन्हें भुगतान करना होगा। इंशा अल्लाह। फिर ना कहना बताया नहीं।

PTI London worker #ShayanAli attempts to attack Mian #NawazSharif , assaults his bodyguards outside
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!