NATIONAL NEWS

लक्ष्मी मंदिर सिनेमाघर की जमीन की 99 वर्ष की लीज पर मुहर की कवायद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*लक्ष्मी मंदिर सिनेमाघर की जमीन की 99 वर्ष की लीज पर मुहर की कवायद*राज्य सरकार की कमेटी की ओर से मुहर लगवाने की कवायद, प्रशासन शहरों के संग अभियान में सरकार ने लागू की है नीति, निकायों की किराये पर जो चल रही हैं संपत्तियां, उनके किरायेदारों को “मालिक” बनाने की लागू की है नीति, इसी नीति के तहत इस प्रकरण में मुहर लगवाने की है कवायद, पूर्व में 99 वर्ष के लिए किए आवंटन पर मुहर लगवाने की कवायद, जेडीए ने इस नीति का हवाला देते हुए प्रकरण भेजा था सरकार को, सरकार ने जेडीए को दिया आदेश, मामले को पहले सक्षम कमेटी में रखा जाए, कमेटी के फैसले पर सरकार की समिति करेगी विचार, किरायेदारों के पक्ष में नियमन पर विचार के लिए गठित है समिति, प्रमुख सचिव यूडीएच की अध्यक्षता में गठित है समिति, यह समिति 750 वर्ग मीटर से अधिक के मामलों पर करती है विचार, जेडीए ने काफी साल पहले यह भूमि 99 वर्ष की लीज पर की थी आवंटित, यह मामला कांग्रेस नेता सुनील पारवानी से है जुड़ा, कैबिनेट एंपावर्ड कमेटी पहले ही दे चुकी हैं मंजूरी, सिनेमाघर को मल्टीप्लेक्स में तब्दील करने की स्वीकृति, मल्टीप्लेक्स लैंड यूज़ करने के लिए जारी की थी सार्वजनिक विज्ञप्ति जानकार सूत्रों के अनुसार इसी विज्ञप्ति पर जेडीए को मिली थी शिकायत, शिकायत में किरायेदार के पक्ष में नियमन को बताया गलत, इसी कारण जेडीए व सरकार मामले में चाहते हैं औपचारिक स्वीकृति

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!