DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, कब्‍जे से चीनी ग्रेनेड बरामद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बांदीपोरा में लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, कब्‍जे से चीनी ग्रेनेड बरामद

जम्‍मू-कश्‍मीर के बांदीपोरा में लश्‍कर के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ मत्स्य पालन फार्म के पास सुमलार में नाका चेकिंग के दौरान गिरफ्तारियां कीं।

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ एक संयुक्त अभियान में बांदीपोरा से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से जिंदा हथगोले बरामद किए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारतीय सेना (14 आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (3 बीएन) के साथ मत्स्य पालन फार्म के पास सुमलार में नाका चेकिंग के दौरान गिरफ्तारियां कीं।

संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया

बांदीपोरा पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। बांदीपोरा पुलिस ने ट्वीट किया कि बांदीपोरा पुलिस ने 14 आरआर और 3 बीएन सीआरपीएफ के साथ सुमलर में लश्कर के दो आतंकी साथियों को गिरफ्तार किया। नाका चेकिंग के दौरान फिशरीज फार्म के पास और उनके पास से दो जिंदा चीनी ग्रेनेड बरामद किए।

जांच की जा रही 

पीएस बांदीपोरा में यूएपीए की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया। बांदीपोरा पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम का मामला दर्ज किया गया था। इसकी जांच चल रही है। इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने सोपोर से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!