NATIONAL NEWS

लीक सिलेंडर से दुकान में लगी आग, मचा हड़कंप, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। लूणकरणसर में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां एक चाय-नमकीन की दुकान में रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई। दुकानदार ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो आसपास की दुकानें भी आग की चपेट में आ जाती। लूणकरणसर के मुख्य बाजार में स्थित प्रकाश नमकीन भंडार पर दोपहर के समय अचानक सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई। दुकानदार ने तुरंत बाहर आकर सिलेंडर के आसपास से सामान हटाया। वहीं पर रखे एक सिलेंडर को पहले बाहर निकालकर रखा गया। फिर अंदर लगी आग को बुझाया गया। इसके आसपास भी दुकानें हैं, जहां सामान के साथ कई ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। सिलेंडर को समय पर नहीं बुझाते तो फटने से भी बड़ा हादसा हो सकता था। लूणकरनसर में बड़ी संख्या में दुकानें एक ही कतार में बनी हुई है। अधिकांश दुकानों में सिलेंडर लगे हुए हैं। सुरक्षा के तमाम उपाय नहीं होने के कारण भी बड़ा नुकसान हो सकता है। पहले भी क्षेत्र में इसी तरह आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं दुकानों में घरेलू सिलेंडर का भी उपयोग हो रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!