NATIONAL NEWS

लूट और झूठ की कांग्रेस सरकार केवल घोषणा वीरों की सरकार है : उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

लूट और झूठ की कांग्रेस सरकार केवल घोषणा वीरों की सरकार है : उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ राजस्थान विधानसभा

लूट और झूठ की #कांग्रेस सरकार केवल घोषणा वीरों की सरकार है : #राजेंद्र_राठौड़ #बीजेपी


बीकानेर। स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के जन्म शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा राजेंद्र राठौड़ कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे।
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि एक कार की सवारी जितने भी विधायक कांग्रेस पार्टी नहीं जीत पाएगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लूट की सरकार बताते हुए कहा कि ये घोषणा वीरों की सरकार है जो वादे करती है परंतु उन्हें पूरा करने का कार्य नहीं करती। राज्य सरकार द्वारा संविदा कर्मियों को नियमित करने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों को झुनझुना पकड़ाने का कार्य सरकार ने किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि संविदा कर्मियों,ओल्ड पेंशन स्कीम, किसान कर्जा माफी, बेरोजगारी भत्ता आदि के नाम पर सरकार केवल घोषणा करती है क्रियान्वित कुछ नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि चार लाख लोगों की सेवाएं नियमित करने का दावा किया गया था, लेकिन घोषणा वीरों की सरकार में संविदा कर्मियों को वेतन भत्तों के नाम पर केवल मृग मरीचिका दिखाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इन संविदा कर्मियों को अनुबंध के आधार पर पुनःनियुक्ति दी जा रही है जिसमें इन्हें फिक्स वेतनमान दिया जाएगा जिसमें 9 साल के बाद 10,400 रुपए , 18 साल के बाद 32,300 का वेतन दिया जाएगा तथा उनके इस वेतन के लिए गणना वर्ष भी 2022 रखा गया है जिससे केवल उन्हें भ्रम में डालने का कार्य किया जा रहा है। ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के बारे में उन्होंने कहा कि 2004 के बाद नई पेंशन नीति लागू की गई थी 2004 के बाद जिन लोगों को पुरानी पेंशन स्कीम का का लाभ मिलने वाला है उनके रिटायरमेंट में अभी बहुत लंबा समय बाकी है तथा तब तक यह सरकार नहीं रहेगी इसलिए इस सरकार के ऊपर किसी प्रकार का कोई आर्थिक दबाव इससे नहीं पड़ने वाला है। जिसके चलते यह केवल सरकारी नौकरी करने वालों को खुश करने का तरीका मात्र है। संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर की जा रही टिप्पणी के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अर्जुन राम मेघवाल के कार्यकाल में बहुत विकास हुआ है जिसकी तुलना नहीं की जा सकती किसी एक व्यक्ति के टिप्पणी करने से उनकी सेवाएं खत्म नहीं होंगी। प्रधानमंत्री के मानगढ़ दौरे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जंगे आजादी का सबसे बड़ा बलिदान मानगढ़ में हुआ था तथा देश के प्रधानमंत्री का ऐसे राष्ट्रीय स्मारक पर नमन किसी प्रकार की राजनीति से प्रेरित होकर नहीं देखा जाना चाहिए। स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सदियां बीतने के बाद भैरों सिंह जी जैसा युगपुरुष जन्म लेता है उन्होंने जातिगत आधार पर नहीं अपितु सिद्धांत व नीति के आधार पर राजनीति में यश कमाया।
कार्यक्रम में शामिल होने आए भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने भी मानगढ़ मामले पर कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का स्थान है तथा यहां सबसे बड़ा नरसंहार होने के बाद इसे राष्ट्रीय स्मारक के रूप में घोषित किए जाने की योजना है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!