लूणकरणसर। कृष्णा वाटिका कालवास रोड पर श्री श्याम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर लूणकरणसर में श्याम बाबा के श्याम निशान लेकर पुरुष महिलाओ युवाओं ने उत्साह के साथ श्याम सरकार के साथ नगर भ्रमण किया । सूरतगढ़ से श्याम भजन मंडली ने भूमि पूजन अवसर पर श्याम कीर्तन से भक्तो को भाव विभोर कर दिया इस दौरान सभी श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। भूमि पूजन में सुरेश डूढ़ानी,श्याम सुंदर मोदी ने भूमिका निभाई व मनोज जोशी द्वारा विधिवत पूजा करवाई गई।
Add Comment