बलवान सिंह सैनी निदेशक,क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर
वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा में
सत्र जनवरी 2025 हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ
• आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक
• सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2024 हेतु प्रवेश पत्र जारी
• विश्वविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली लागू
• महिला निशुल्क शिक्षा स्कीम के तहत राज्य सरकार द्वारा फीस का पुनर्भरण
• यूजीसी नियमानुसार एक साथ दो डिग्री करने की सुविधा
• प्रवेश लेते समय पाठ्यपुस्तकें नहीं लेने पर 15% छुट का प्रावधान
• डुप्लीकेट मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट हेतु ऑनलाइन सुविधा प्रारंभ
• डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस ऑनलाइन कोर्स प्रारंभ (DLISN)
• ऑनलाइन प्रवेश हेतु DEB ID अनिवार्य
वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा में प्रवेश सत्र जनवरी 2025 हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है | विद्यार्थी ईमित्र अथवा अपने मोबाइल से घर बैठे बीए, बीएससी, बीकॉम, बी ए / बीएससी एडिशनल, एमए, एमकॉम, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा इत्यादि कार्यक्रमों में वि वि की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर Online Services में उपलब्ध फ्रेश एडमिशन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं | प्रवेश फॉर्म भरने के उपरांत क्षेत्रिय केंद्र पर हार्ड कॉपी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है |
क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर के निदेशक श्री बलवान सिंह सैनी ने बताया कि जनवरी 2025 से नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों पर राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 की अनुपालना में अधिकतर कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर आधारित परीक्षा लागू की गई है जिसमें त्रिवर्षीय स्नातक कार्यक्रम को निम्नानुसार पाठ्यक्रम संरचना को बांटा गया है :-
(1.) Ability Enhancement Computer Courses (योग्यता वृद्धि)
(2.) Skill Enhancement Course (कौशल वृद्धि)
(3.) Value added Course (मूल्य वर्धित)
(4.) Multidisciplinary Course (बहुविषयक पाठ्यक्रम)
ऐसे करें आवेदन :-
दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश हेतु DEB ID अनिवार्य है | विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश लेने के लिए नए नियमानुसार वेबसाइट WWW.DEB.UGC.AC.IN पर जाकर DEB आईडी बनानी होगी, जिसके लिए ABC ID का प्रयोग किया जाएगा, ABC ID बनाने के लिए WWW.ABC.GOV.IN वेबसाइट कर प्रयोग करें | विश्वविद्यालय द्वारा बनाए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश लिंक पर क्लिक करना होगा इससे पूर्व आवश्यक नियमों और अर्हता को ई विवरणिका के माध्यम से सुनिश्चित करने के उपरांत आगे बढ़ना होगा छात्र को ऑनलाइन आवेदन फार्म में अपनी DEB ID डालने पर आधार लिंक नाम मोबाइल नंबर लिंक ईमेल आदि स्वत: (Automatic) प्रदर्शित होने लगेगी सही पाठ्यक्रम एवं अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद छात्रों को ऑनलाइन शुल्क जमा करवाना होगा | सफलतापूर्वक आवेदन करने, सबमिट होने के बाद प्रिंट कॉपी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं होगी |
DEB ID क्या है :-
डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो आईडी (DEB ID) एक विशिष्ट पहचान करता है यह उन विद्यार्थियों को दिया जाता है जो ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम पाठ्यक्रम में दाखिला लेना चाहते हैं DEB ID विद्यार्थियों की शेक्षणिक रिकार्ड से जुड़ी होती है विद्यार्थी ABC ID का प्रयोग करके DEB आईडी जेनरेट कर सकता है |
NAD एवं ABC ID क्या है :-
वर्तमान में विद्यार्थियों को क्रेडिट बैंक में क्रेडिट को जमा करने हेतु ABC ID की आवश्यकता होगी ताकि भविष्य में क्रेडिट बैंक में क्रेडिट जमा हो सके एवं उसे Multiple Entry end Exit में सुविधा रहे एकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिटस (ABC) एक वर्चुअल / डिजिटल स्टोर हाउस है जिसमें व्यक्तिगत छात्रों द्वारा उनकी सीखने की यात्रा दौरान अर्जित क्रेडिट की जानकारी शामिल है नेशनल अकैडमी डिपॉजिटरी (NAD) जो एक ऑनलाइन मंच है जिसमें अकादमी संस्थाओं को अकादमी क्रेडिट को संग्रहित और सत्यापित का कार्य किया जा सकता है |
जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2024 सत्र में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष, एमए, एमकॉम, एमएससी प्रीवियस में प्रवेश लिया था, उन्हें परीक्षा परिणाम का इंतज़ार किये बिना अगली कक्षा की फीस ऑनलाइन प्रोमोटी फॉर्म 15 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन भरना अनिवार्य है |
विश्वविद्यालय में जनवरी 2024 में प्रवेशित विद्यार्थियों की सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2024 की परीक्षाएं 29 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो रही है इस हेतु विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है |
वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा, राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित एवं यू जी सी नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त ओपन यूनिवर्सिटी है | दूरस्थ शिक्षा परिषद् के नियमानुसार वि वि के सभी यूजी कोर्सेज में 30 अंक एवं पीजी कोर्सेज में 20 अंक की आन्तरिक गृह कार्य (सत्रांक) पद्दति लागू है | विद्यार्थी किसी भी समस्या के समाधान हेतु क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर कार्यालय समय प्रातः 10 बजे से 5 बजे के बीच मोबाइल 94140-24175 पर संपर्क कर सकते हैं | बीकानेर संभाग के विद्यार्थी क्षेत्रिय केंद्र बीकानेर के ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल rcbkr को ज्वाइन कर हर गतिविधि की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं |
बलवान सिंह सैनी
निदेशक
क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर
Add Comment