NATIONAL NEWS

वाइफ स्वैपिंग से मना किया तो पति बोला- गंवार हो:होटल मैनेजर ने पत्नी पर दोस्तों से रिलेशन बनाने का दबाव डाला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

वाइफ स्वैपिंग से मना किया तो पति बोला- गंवार हो:होटल मैनेजर ने पत्नी पर दोस्तों से रिलेशन बनाने का दबाव डाला

बीकानेर के होटल में पति ने पत्नी पर वाइफ स्वैपिंग गेम का हिस्सा बनने का दबाव बनाया। पत्नी से दोस्तों के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने को कहा, जब पत्नी ने इनकार कर दिया तो उसके साथ जमकर पारपीट की और अप्राकृतिक रूप से रिलेशन बनाए।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये आरोप मध्यप्रदेश के भोपाल के कोहेफिजा इलाके की रहने वाली महिला ने होटल मैनेजर पति मोहम्मद अम्मार पर लगाए हैं। महिला का पति बीकानेर के एक होटल में मैनेजर है। मामला भोपाल के महिला थाने में दर्ज कराया है। हालांकि बीकानेर पुलिस इस पूरे मामले से खुद को अनजान बता रही है।

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उसका पति बीकानेर के होटल में मैनेजर है। पति ने होटल के कमरे में बंद करके मोबाइल छीन लिया। वाइफ स्वैप गेम का हिस्सा बनने के लिए दबाव डाला। मना करने पर पति ने मारपीट की, जिसके निशान बॉडी पर बन गए। मुझे कहा कि तुम गंवार हो। अप्राकृतिक रूप से फिजिकल रिलेशन भी बनाए।

महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उसके पति को शराब और ड्रग्स की लत है। इसके चलते लड़कियों के साथ ही लड़कों से भी रिलेशन बनाता रहता है।

भोपाल की महिला थाना इंचार्ज अंजना धुर्वे ने बताया कि मानसिक प्रताड़ना के चलते महिला करीब दो महीने पहले भोपाल पीहर आ गई थी। महिला की मां उस समय सऊदी अरब गई हुई थी। मां लौटी तो महिला ने पूरी बात बताई। इसके बाद मुकदमा दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद से उसका पति फरार है।

रिपोर्ट में महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी सास और भाभी दोनों ने उसके पति के साथ मिलकर 50 लाख रुपए दहेज की मांग की। उसने यह भी बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसकी शिकायतों पर कभी ध्यान नहीं दिया और उसे आधुनिक होने के लिए कहते रहे।

महिला ने रिपोर्ट में बताया कि घायल होने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और हमले महीनों तक जारी रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!