NATIONAL NEWS

वानी के नागपुर में आयोजित ,कार्यक्रम में डा. सुषमा बिस्सा सम्मानित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर/नागपुर में वूमेन एडवेंचर नेटवर्क आफ इंडिया (WANI) का राष्ट्रीय स्तर के वानी समिट 2024 कार्यक्रम किया जा रहा है । भारत में पहली बार एक साथ एक ही जगह इतिहास रचने वाली महिलाओं को शामिल किया गया है । एडवेंचर फाउंडेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में भारत की पद्मश्री से सम्मानित एवं फिट इंडिया की टीम की महिलाओं को खासतौर से सम्मानित किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में भारत में विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों में संलग्न महिलाएं शामिल हैं । गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डर, दस दिन में पांच बार एवरेस्ट आरोहण करने वाली अरूणाचल की अंशु, सातों महाद्वीप की चोटियों को क्लाइंब करने वाली प्रेम लता, रनर सूफिया, रिकार्ड धारक पैराजंपर शीतल महाजन, चंद्रप्रभा एतवाल सहित अनेक हस्तियां शामिल हैं । बीकानेर की डा सुषमा बिसद को फिट@50 की टीम के साथ सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सम्मानित किया । आज विभिन्न प्रेजेंटेशन के साथ देशपांडे प्रेक्षागृह में फिट@फिफ्टी का प्रेजेंटेशन किया गया । इस अवसर पर विमला नेगी,चेतना साहू, शामला पदमनाभन, सविता धपवाल, गंगोत्री, सोनेजी, बासुमति, पायो मुर्मू, अन्नपूर्णा उपस्थित थी । कार्यक्रम का संयोजन नीरजा पठानिया व अविनाश देओस्कर ने किया । नितिन गडकरी ने सभी के प्रति नागपुर में आने के लिए आभार प्रकट किया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!