NATIONAL NEWS

” विक्की” नई दिल्ली वूमेन इंडियन कमर्शियल चेंबर ऑफ इंडिया की प्रदेश शाखा द्वारा जोधपुर में 15 व 16 अप्रैल को रोटरी क्लब में “संस्कृति झरोखा” का भव्य आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जोधपुर। विक्की नई दिल्ली की और से संस्कृति झरोखा भव्य प्रदर्शनी का आयोजन 15 अगस्त 16 अप्रैल को रोटरी क्लब जोधपुर में किया जाएगा।
विकी की प्रदेश अध्यक्ष निशा पवार ने बताया कि जोधपुर में पहली बार विक्की की ओर से भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत पुरुष महिलाओं बच्चों की अभिरुचि के अनुसार पोशाके विभिन्न हैंडबैग ,हैंडीक्राफ्ट आइटम्स ,पर्दे ,ज्वेलरी मशहूर मसाले, मोजड़ी, खानपान कोटा डोरिया राजपूती पोशाक ए कुर्ता खादी के विभिन्न मनपसंद लिबास आदि खरीद के लिए रखे जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें ऐसे कई तरह के आइटम्स जिन से महिलाओं को रोजगार प्राप्त होता है रखे जायेंगे। प्रदर्शनी का उद्घाटन 15 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे लघु उद्योग भारती नई दिल्ली के जोधपुर चैप्टर की अध्यक्षा श्रीमती मीनू दुग्गल के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक निशा पवार और श्रीमती रश्मि शर्मा विक्की हैं। इसके बाद दोपहर 1:00 बजे श्रीमती प्रीति शर्मा उपाध्यक्ष विकी द्वारा वार एंड पीस पर पोस्टर प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें 15 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थी से लेकर पुरुष तथा महिला शुल्क देकर भाग ले सकेंगे ।निर्णायक के रूप में रितु जोहरी प्रोफेसर एचओडी जेएनवीयू फाइनेंस डिपार्टमेंट जोधपुर की होंगे। इसके बाद 3:00 से 4:00 श्रीमती प्रीति शर्मा द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग के अंतर्गत हेल्थ एंड हैप्पीनेस योगा शिविर भी आयोजित होगा।शाम 4:00 से 6:00 बजे तक महिलाओं के लिए आनंददायक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।जिसमें महिलाएं सशुल्क भाग ले सकेगी।शाम 7:00 से 9:00 तक प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के संगीत कार्यक्रम नृत्य कार्यक्रम और गायन आदि आयोजित होगा।दिनांक 16 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे प्रदर्शनी डॉक्टर सरिता पीलोदा सहायक निदेशक पर्यटन विभाग जोधपुर के मुख्य आतिथ्य में अवलोकन होगा और उसी के साथ 11:00 से रात 9:00 बजे तक गणगौर की धूम संगीत के कई कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण अल्पाहार मनोरंजन के कई कार्यक्रम गायन डीजे आदि का शानदार आयोजन किया जाएगा। जोधपुर की कला से जुड़ी महिलाओं का 2 दिन बहुत बड़ा जमावड़ा रोटरी क्लब में होगा। इसमें बाड़मेर ,जोधपुर, नागौर दिल्ली जयपुर से कई हस्त कलाओं से जुड़ी हुई महिलाएं आएंगी और अपना कला का प्रदर्शन भी करेगी।
निशा पंवार ने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न हैंडीक्राफ्ट व्यवसाय फूड कोर्ट सहित अनेक उद्यमियों ने रुचि जताई है। प्रदर्शनी में जोधपुर के जाने-माने उत्पादकों एक्सपोर्टर्स से जुडी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है और प्रदर्शनी में दुकानें बुक कराई है । उल्लेखनीय है कि विकी एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है और इसमें इंडिया की लगभग 20000 महिलाएं जुड़ी हुई है जो की विभिन्न विधाओं में पारंगत हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे अनेक आयोजन राज्य के अन्य शहरों में भी जल्द ही करवाए जाएंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!