बीकानेर, 20 जनवरी। हमारे विद्यालय हमारी संस्कृति एवं परंपरा के वाहक हैं जिनमें हमारी सामूहिक प्रगति का दिग्दर्शन होता है। शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने स्थानीय राजकीय जस्सूसर गेट उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ये विचार व्यक्त किया किए गए मैंने कहा कि राजस्थान में योगदानकर्ताओं की विशाल हृदयता से हमारे स्कूलों कायापलट हो गया है जो फेयरेस्ट फ्यूचर का संकेत है। समारोह के विशिष्ट अतिथि नारायण बिहानी ने इस अवसर पर कहा कि स्कूल संस्कार का केंद्र है जहां सुसंस्कृत का निर्माण होता है और इसके लिए हम सब पर भारी जिम्मेदारी है,उन्होनें स्कूल में फर्निचर की रिपेयरिंग समारोह सहित सभी व्यय के पुनर्भरण की घोषणा की समान वार्ड पार्षद शिवशंकर बिस्सा ने कहा कि इस स्कूल में कई सफल विद्यार्थी दिए गए हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में अपनाए गए हैं परचम फहरा रहे हैं,यह हमारे शिक्षकों की मेहनत का जादू है,उन्होनें चार कक्षाओं के लिए फर्नीचर भरने की घोषणा की।
समारोह के दर्शकों ने दर्शकों का स्वागत करते हुए संगीतमय प्रस्तुतियां दी I समारोह में छात्रों ने कालबेलिया नृत्य, राजस्थानी नृत्य, सरस्वती वंदना, विभिन्न नाटक और संस्कृति प्रस्तुतियां दी।
समारोह में बृजमोहन चांडक, राश्याम चांडक, उर्मिला सहित कई दानदाताओं ने अपने इस तरफ से सहयोग का नुकसान दिया उर्मिला बजाज ने स्कूल में प्रोजेक्टर का नामांकन करने की घोषणा की ।
प्रधानाचार्य डॉ वीणा तंवर ने समारोह में स्कूल की गतिविधियों और वार्षिक कार्य योजनाओं पर जानकारी प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्कूल की दिशा से नागरिकों के निर्माण के उद्देश्य से प्रयास किए जाते हैं I वे वर्ष भर में स्कूल द्वारा किए गए कार्यों की विगत प्रस्तुति की I समारोह में पूनम जोशी ने सभी प्रस्तुतियों का विधिवत समन्वय किया । कार्यक्रम का संचालन हिमिने सारस्वत एवं अल्का पारीक ने किया, अभिप्रेरणा ने बच्चों को पुरस्कार एवं प्रतीक चिह्न दिया गया ।विद्यालय की दिशा से निर्देशन को सम्मानित किया गया ।

















Add Comment