बीकानेर। शहर में बुधवार रात एक बजे अचानक राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के 220 केवी सागर जीएसएस में अचानक फॉल्ट आने से शहर के आधे से अधिक से हिस्से में बिजली गुल हो गई। करीब 45 मिनट बाद प्रसारण निगम ने फॉल्ट किया, इसके बाद शहर में बिजली की आपूर्ति बहाल हुई। बिजली आपूर्ति बन्द होने के बाद उपभोक्ताओं ने बीकेईएसएल के कॉल सेंटर से सम्पर्क भी किया।

Add Comment