NATIONAL NEWS

विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए कल पधारेंगे बीकानेर प्रधानमंत्री मोदी, साइकिल चलाने वाले युवा और बीकानेर के स्थानीय कलाकारों से अभिनीत नाटक” धरती कहे पुकार के” से होगा अभिनंदन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
ऐसा क्या कहा अर्जुनराम मेघवाल,सतीश पूनिया,राजेंद्र राठौड़ ने की बीकानेर 8 जुलाई को रचेगा नया अध्याय


बीकानेर।शनिवार को बीकानेर में कई विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे है। जिसको लेकर बीजेपी व प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने पत्रकार वार्ता की।
पत्रकार वार्ता में बीकानेर से सांसद और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री हेलीपैड से उतरने के बाद गाड़ी से एक किलोमीटर सड़क पर चलेंगे। इस दौरान बीकानेर के 50 -50 के ग्रुप में छात्र- छात्राएं साईकिल पर चलेंगे और इसके द्वारा वन अर्थ वन फैमिली तथा वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश दिया जाएगा। इन साईकिल धावकों के साथ-साथ प्रधानमंत्री अपनी कार में चलेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के निर्देशन में बीकानेर के स्थानीय कलाकारों द्वारा खनन के खिलाफ, पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ तथा प्राकृतिक खेती की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से धरती कहे पुकार के नाटक का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर अब एक सोलर हब के रूप में विकसित हो रहा है साथ ही ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर से बीकानेर एक डिस्ट्रीब्यूशन हब के रूप में भी अपना कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि 24 हजार 300 करोड के इस लोकार्पण कार्यक्रम के साथ-साथ एक शिलान्यास कार्यक्रम 471 करोड का जिसमे बीकानेर रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण तथा चूरू रतनगढ़ रेल लाइन डबलिंग का 422 करोड के कार्य का शिलान्यास भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी बीकानेर आएंगे जबकि अन्य कई नेता तथा अधिकारी गण इस दौरान वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
पत्रकार वार्ता में उपस्थित उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री अब तक 6 बार से अधिक धार्मिक राजनैतिक सामाजिक अन्य कार्यक्रमों में राजस्थान आ चुके हैं तथा यह सभा स्वयं में ऐतिहासिक होगी क्योंकि राजस्थान की जनता से प्रधानमंत्री को हमेशा विशेष स्नेह मिलता रहा है।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि
कहा कि आठ जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीकानेर में अब तक की सबसे अधिक धनराशि की आधारभूत संरचनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के लिए आ रहे है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!