बीकानेर, 02 जुलाई। 1 राज. आर.एण्ड.वी. स्क्वाड्रन एन.सी.सी. वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर द्वारा 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शनिवार से आयोजित किया जा रहा है। शिविर के दौरान एन.सी.सी. कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कंमाडिंग ऑफिसर कर्नल डॉ. देवेन्द्र सिंह दुहन ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, समन्वय, एकता, समूह गतिविधियां अदि गुणों को प्रशिक्षणों के माध्यम से विकसित किया जा सकता है। कर्नल दुहन ने इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में महिला एन.सी.सी. कैडेट्स की अधिक संख्या में भागीदारी देखते हुए प्रसन्नता जाहिर की। कर्नल दुहन बताया कि शनिवार से आयोजित इस शिविर में कैडेट्स हेतु ड्रिल, व्याख्यान, खेल-कूद, योग एवं निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियां आयोजित की जा रही है। वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर एन.सी.सी. यूनिट द्वारा आयोजित इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में वेटरनरी महाविद्यालय के साथ-साथ वनस्थली विद्यापीठ, रोहड्, बोबासर केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, डूंगर कॉलेज, डेयरी महाविद्यालय, बीकानेर एवं विभिन्न स्कूलों के कुल 331 जूनियर एवं सीनियर कैडेट्स भाग ले रहे है। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में ए.एन.ओ. डॉ. सुनीता चौधरी, सी.टी.ओ. डॉ. अमित चौधरी, जे.सी.ओ. संजय यादव सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
Add Comment