NATIONAL NEWS

शंकराचार्य बोले- मोहम्मद साहब, ईसा के पूर्वज हिंदू:कहा- मैं साइन कर देता तो नरसिम्हा राव सरकार में ही राम मंदिर और मस्जिद बन जाते

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

शंकराचार्य बोले- मोहम्मद साहब, ईसा के पूर्वज हिंदू:कहा- मैं साइन कर देता तो नरसिम्हा राव सरकार में ही राम मंदिर और मस्जिद बन जाते

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा है कि सबके पूर्वज सनातनी, वैदिक और हिन्दू थे। मोहम्मद साहब, ईसा मसीह के भी पूर्वज सनातनी, वैदिक और हिन्दू ही थे। मोहम्मद साहब के पूर्वज कौन थे, ईसा मसीह के पूर्वज कौन थे, हिन्दू वैदिक सनातनी। पूर्वज तो सबके सनातनी वैदिक आर्य थे। इनके काल हैं या नहीं हैं। सनातन धर्म का समय है। इस कल्प में 1 अरब 97 करोड़ 29 लाख 49 हजार 122 वर्षों की हमारे यहां परम्परा है।

गीता का आठवां अध्याय इस कल्प (समय चक्र मापने की इकाई) में सनातन धर्म की परम्परा में यह लिखा है। पृथ्वी की आयु भी इतनी ही है। इतनी पुरानी संस्कृति तो हमारे इस कल्प में है। जयपुर के मानसरोवर में अभिनन्दन माहेश्वरी समाज के कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज ने ये बातें कहीं। आगे पढ़िए- श्री गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती ने किन मुद्दों पर अपनी राय रखी…

हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी के दौरान जयपुर में प्रेस से रूबरू गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज।

हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी के दौरान जयपुर में प्रेस से रूबरू गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज।

शंकराचार्य ने कहा- ‘मेरे अलावा सभी शंकराचार्यों ने तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव सरकार के कहने पर रामालय ट्रस्ट पर दस्तखत कर दिए थे। इसका लक्ष्य अयोध्या में मंदिर और मस्जिद दोनों बनाना था। अगर मैंने हस्ताक्षर कर दिया होता तो राम मंदिर के अगल-बगल और आमने-सामने मस्जिद नरसिम्हा राव के शासनकाल में ही बन गए होते।

योगी और सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को बाबरी के बदले 5 एकड़ जमीन दे दी रामलला के मंदिर बनने का सुयोग साधने वाले मोदी-योगी नहीं गिने जाते। किसके हस्ताक्षर नहीं करने पर नरसिम्हा राव के शासनकाल में मंदिर-मस्जिद नहीं बना? मेरे। क्योंकि मंदिर के साथ-साथ अगल-बगल आमने सामने मस्जिद बनने की योजना थी। मुझे श्रेय नहीं चाहिए, लेकिन सत्य तो सत्य ही है।

बाकी सभी शंकराचार्यों-वैष्णवाचार्यों के हस्ताक्षर करने पर भी उस वक्त मंदिर नहीं बना। नरसिम्हा राव का स्टैंड था कि मंदिर के अगल-बगल और आमने सामने मस्जिद भी बने। आदित्यनाथ योगी, पार्लियामेंट और सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को बाबरी मस्जिद के बदले 5 एकड़ जमीन दे दी। इस पर विचार करें।

उत्तरप्रदेश में ही 3 नए पाकिस्तान बनाने का व्यायाम आयाम स्वीकार किया?
अयोध्या में यथास्थान मंदिर बनाने का अभियान चला। प्रधानमंत्री ने भूमि पूजन कर शिलान्यास भी कर दिया। तब तक मुस्लिम पक्ष तटस्थ होकर देखता रहा। इन्होंने मंदिर का मानचित्र नक्शा भी बना लिया। अब मुस्लिम पक्ष को पार्लियामेंट, सुप्रीम कोर्ट और उत्तरप्रदेश शासन की ओर से 5 एकड़ भूमि वैध रूप से प्राप्त है। मक्का को भी मात करने की शैली में वो मस्जिद बना ही सकते हैं, बनाने का अभियान चला। उसी की नकल काशी और मथुरा में होगी।

एक उत्तरप्रदेश में ही 3 नए पाकिस्तान बनाने का व्यायाम आयाम स्वीकार लिया गया। वर्तमान में मोदी-योगी यश ले रहे हैं, लेकिन देश को कहां ले जा रहे हैं, अब इसमें विस्फोट होगा कि नहीं?

शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती महाराज के आशीर्वचन सुनने आए शिष्य और श्रद्धालु।

शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती महाराज के आशीर्वचन सुनने आए शिष्य और श्रद्धालु।

अधिकार तो नहीं बनता, 5 एकड़ भूमि उपहार में देना कोर्ट की भाषा या नेता की
अधिकार तो नहीं बनता है कि उपहार के रूप में 5 एकड़ भूमि देने का फैसला लिया गया। ये कोई कोर्ट की भाषा होती है क्या। सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के एडवोकेट और जस्टिस हमारे पास कई बार आए। जब मैं शंकराचार्य नहीं था, उस समय भी प्रशिक्षण लेने आते थे। शंकराचार्य हूं, तब भी प्रशिक्षण लेने आए। अधिकार तो नहीं बनता, लेकिन उपहार के रूप में 5 एकड़ भूमि देने की बात कोर्ट की भाषा होती है या नेता की भाषा हो सकती है। मुस्लिम लोग नाराज नहीं हों, आपके अंदर तो वेदना है कि आपके पूर्वजों के साथ क्या व्यवहार हुआ कि आपके पूर्वज कुछ होने के लिए बाध्य हो गए।

ब्यावर में क्षत्रिय लोगों ने बताया, उनके पूर्वजों को कुछ और बना दिया था
राजस्थान के ब्यावर में एक देवीजी का मंदिर है, जिसका शिलान्यास मैंने 28-30 साल पहले किया। वहां के व्यक्तियों ने कहा, हम खानदानी क्षत्रिय हैं। हमारे पूर्वजों को छल-बल, धन से कुछ और बना दिया गया। हमें अपनी ईष्ट देवी का ज्ञान है। आज भी हम अपने गोत्र को मानते हैं, रोटी-बेटी का संबंध आपस में ही है। मैंने उनसे कहा आप सब के सब क्षत्रिय थे, क्षत्रिय रहें।

क्या मुसलमान, क्रिश्चियन, कम्युनिस्टों के सांचे-ढांचे में सनातनियों को ढलना होगा
समान नागरिक संहिता का मतलब क्या है। विभाजन के बाद के स्वतंत्र भारत में मुसलमान, क्रिश्चियन, कम्युनिस्ट भी रहते हैं। जैन-बौद्ध, सिख भी रहते हैं। समान नागरिकता में आचार संहिता का स्वरूप क्या होगा। पहले शासन तंत्र इसके स्पष्ट करे कि क्या मुसलमान, क्रिश्चियन, कम्युनिस्टों के सांचे-ढांचे में सनातनियों को ढलना होगा या कोई ऐसी व्यवस्था होगी, जिसमें सबको चलने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

पहले तो शासन तंत्र समान नागरिक संहिता के स्वरूप को स्पष्ट करे, तब उस पर विचार करने की जरूरत है। जैसा व्यवहार हम दूसरों से अपने लिए चाहते हैं, वैसा ही व्यवहार दूसरों के साथ करें। वसुधैव कुटुम्बकम और सर्वे भवन्तु सुखिन: समान नागरिकता के सूत्र यही हो सकते हैं।

ज्ञानवापी काशी में है, मक्केश्वर महादेवजी मक्का में हैं
ज्ञानवापी पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ‘ज्ञानवापी काशी में है, मक्का-मदीना भारत से 3000 किलोमीटर दूर है। उस पर भी विचार होना चाहिए। वहां मक्केश्वर महादेव हैं या कुछ और है। वहां तक विचार होना चाहिए। मक्केश्वर महादेवजी ही तो थे। शिव पुराण पर गीता प्रेस से प्रकाशित एक विशेषांक है शिवोपासनांक समप्तक, जिसमें विस्तार पूर्वक विवरण दिया गया है कि मुक्तेश्वर महादेव ही वहां पर थे।’

हिन्दुओं में दलित शब्द मायावती ने देकर समाज को बांटा
हिन्दुओं में विभाजन और दलितों के छिड़कने के मुद्दे पर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा दलित शब्द मायावती का दिया हुआ है। दलित शब्द देकर समाज को किसने बांटा। शरीर में मस्तक, पांव, हाथ का उपयोग है कि नहीं। अगर इनमें संघर्ष हो जाए तो जीवन रहेगा क्या। आंख का काम आंख, कान का काम कान करता है। इन सबकी उपयोगिता और सामंजस्य है, तभी तो जीवन चलता है।

शिक्षा, रक्षा, सेवा, स्वच्छता, समाज को उपलब्ध हैं। इसके लिए धर्म से वर्ण व्यवस्था आवश्यक है या नहीं। यह व्यवस्था मूलक है, सनातन परम्परा प्राप्त है। हर व्यक्ति की जीविका (रोजगार) जन्म से सुरक्षित हो, इस तथ्य को सनातन धर्म में बताया गया है। जानकारी नहीं होने के कारण कोई विरोध कर सकता है।

अमेरिका, ब्रिटेन,जर्मनी, जापान, फ्रांस जैसे देशों में जहां वर्ण व्यवस्था नहीं है, वहां कृत्रिम तौर पर शिक्षक, रक्षक, व्यापारी, सेवक बनाने की जरूरत है। यहां कृत्रिम रूप से बनाने की जरूरत क्या है। कृत्रिम ढंग से स्कूलों के जरिए ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य बनाए जाएं, तो समय, सम्पत्ति का ज्यादा उपयोग होगा। संस्कार नहीं होगा, संतुलन बिगड़ जाएगा। ऊपर की श्रेणी में ये सब बंट जाएंगे। संतुलन नहीं रहेगा। जन्म से वर्ण व्यवस्था नहीं होने के ये सब दोष हैं।

हिन्दू राष्ट्र का लक्ष्य ये है
शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा- सुशिक्षित, सुसंस्कृत, सुरक्षित, सम्पन्न, सेवापरायण, स्वस्थ, सर्व हितप्रद व्यक्ति और समाज की संरचना ही हिन्दू राष्ट्र का लक्ष्य है। विकास और राजनीति की यही परिभाषा है। एक भविष्यवाणी और एक योजना के रूप में इसे ले सकते हैं। पंचवर्षीय योजना की तरह लिया जा सकता है।

व्यास पीठ में सरकार बनाने की क्षमता होती है
लंपी के मुद्दे पर सरस्वती ने कहा- हम सरकार से अपेक्षा रखेंगे तो मांगने वाले हो जाएंगे। हम सरकार से अपेक्षा नहीं रखते। हम जो कहते हैं, सरकार उस पर ध्यान देकर पालना करे। सरकार से कोई अपेक्षा नहीं है। व्यास पीठ में सरकार बनाने की क्षमता होती है।

देश के सर्वोच्च पदाधिकारी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- गोरक्षक गुंडे, अब गोहत्या तो होगी ही
क्या गायों के उनके हाल पर छोड़ दिया जाए, इस सवाल पर सरस्वती बोले- नहीं। गोवंश की सुरक्षा होनी चाहिए। लेकिन देश के सबसे ऊंचे और प्रतिष्ठित पद पर बैठे एक महानुभाव ने कहा था- गोरक्षक गुंडे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा, गोरक्षक गुंडे हैं। जिस देश के सर्वोच्च पदाधिकारी और सुप्रीम कोर्ट ने एक वाक्य प्रसारित किया कि गोरक्षक गुंडे हैं, तो अपने आप ही गोहत्या का मार्ग प्रशस्त हो गया। अब गोवंश की हत्या तो होगी ही।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!