NATIONAL NEWS

शहर के इस बड़े हिस्से में कल प्रातः रहेगी बिजली कटौती

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। दीपावली पूर्व लाइन/फीडर आदि के रख-रखाव, पेड़ो की कटाई-छंटाई के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुकवार 18 अक्टूबर को प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

रामदेव मदिर, विवेक बाल निकेतन स्कूल, गायत्री मदिंर, गोकुल सर्किल, पुष्करणा
स्टेडियम, ईदगाह बाडी अंदर-बाहर, गीता रामायण स्कूल, बेसिक कॉलेज, गेरू
लाल विहार, मुन्दड़ा चौक, गोपी नाथ भवन, लखोटिया का चौक, रगुनार कुआं,
साले की होली, पीएचईडी, हरलोई हनुमान मंदिर, हरिजन बस्ती, बेनीसर बारी,
राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल, चेतनानंद रोड, मुदंडा बगीचा, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाई बड़ा गवाड़, काशनंदी, नथानियो की सराय, नथानियो का चौक, मोहता चौक, मरूनायक मन्दिर, वैदो का चौक, सब्जी मंडी, राजीव गांधी मार्ग, बाबु प्लाजा, सादुल स्कूल, अणचाबाई अस्पताल, बड़ा बाजार, भुजिया बाजार, हमालो की बाड़ी, नया कुआं. लौहारो का मौहल्ला, सुनारो की गुवाड़, रागंड़ी चौक, ढडढो का चौक, दशानियो का मौहल्ला, जैल वेल, त्यागी वाटिका, बिस्किट गली, स्टेशन रोड, लालजी, होटल, जोशी होटल, सट्टा बाजार, कोट गेट, हीरालाल मॉल, फोर्ट स्कूल, हवा महल, मटका गली, छोटु-मोटु, मीना आसोपा, काली माई, आबकारी आफिस, अंबर होटल, गुरूनानक मार्केट, लाभूजी कटला, सुखलेचा कटला, गोल कटला, नायको का मोहल्ला, गोगा गेट, लाल गुफा, गंगाशहर रोड, सिद्ध बाबा बगीची, बीदासर बारी अदर-बाहर, जैल वेल, केदारनाथ धुना, सुगनी देवी हॉस्पिटल, बागडी मौहल्ला, माली मौहल्ला, गुजरो का मौहल्ला, रामपुरिया मौहल्ला, सिका मौहल्ला, कोचर मौहल्ला, गोस्वामी मौहल्ला, खड़गावतो का मौहल्ला, गोलछा का चौक, धोबी तलाई, स्टेशन रोड, ट्रांसपोर्ट स्ट्रीट, इनकम टैक्स आफिस, रानी बाजार चौराहा, बजाज
भवन, गुरूद्वारा आदि का क्षेत्र। चौधरी कॉलोनी, महादेव टाइल्स, रोड नंबर 5, विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली, वसुंधरा नगर, शिव वैली, चोपड़ा स्कूल, बाल बाड़ी स्कूल के पास का एरिया, नोखा रोड, शिव वैली, गंगाशहर, गणेश टेंट हाउस, चोपड़ा बाड़ी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली,
वसुंधरा नगर, शिव वैली, चोपड़ा स्कूल, बाल बाड़ी स्कूल के पास का एरिया, नोखा रोड, शिव वैली, गंगाशहर, गणेश टेंट हाउस, चोपड़ा बाड़ी, हंसा गेस्ट हाउस के सामने, करनानी मोहल्ला, सिंघल अस्पताल, गौतम चौक, संतोषी माता का मंदिर, गंगाशहर थाना, रामदेव मंदिर, चोपड़ा बाड़ी, तोलियासर भैरू मंदिर, रांका चोपड़ा मोहल्ला, हरि राम का मंदिर, पुरानी लाइन, मालू गेस्ट हाउस, किरण टेलर, बालबाड़ी स्कूल, जैन कॉलेज, बजाज शोरूम, विद्या निकेतन, बोथरा चौक 1 व 2, बोथरा गर्ल्स स्कूल, गांधी चौक, हरिराम जी गौशाला, चौरड़िया चौक, जैन मंदिर, खिलाड़ी चौक, भूरा हाउस, शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लोहार कॉलोनी, घड़सीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, बसंत कुंज, तुलसी विहार कॉलोनी, विद्या विहार स्कूल, हरिराम जी गौशाला, हरिराम जी मंदिर, रामपुरिया भवन, मालू गेस्ट हाउस, रामदेव मंदिर, कुम्हारो का मोहल्ला आदि का क्षेत्र।

सायं 04 से 06 बजे तक

आर.सी.पी कॉलोनी, बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, पंप हाउस, कृषि मंडी, रोडवेज, सागर होटल, उर्मुल डेयरी, वसंत विहार, लालगढ़ पैलेस, करणी सिंह स्टेडियम, समता नगर सेक्टर-सी, समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एवं बी, लालगढ पैलेस, करणी नगर सेक्टर डी एवं ईआरएसी कॉलोनी आदि का क्षेत्र।

प्रातः 06:00 बजे से 10:30 बजे तक

के.ईम. रोड डीटीआर-1 का क्षेत्र
प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक

सैटेलाईट अस्पताल के पास व पीछे, चौखुटी फलाई ओवर के पास, पारिक चौक, अंबेडकर चौक, नमक की चक्की के पास का क्षेत्र।
काली माता मन्दिर के पास, सुजानदेसर गांव, रामदेव मन्दिर रोड, गहलोत पाईप फैक्ट्री, मां करणी कृपा कॉलोनी, विनायक लोक, सूरज विहार, गंगा विहार, रामनाथ की कुटिया आदि का क्षेत्र।
मुरलीधर व्यास कॉलोनी सैक्टर ए से एफ, रामदेव मन्दिर, लिटिल चिल्ड्रन स्कूल, विवेक बाल निकेतन स्कूल, साहित्य अकादमी, नुक्कड़ महाराज पार्क, अग्निशमन आफिस, भूतनाथ मन्दिर, भैरूजी मन्दिर, चुंगी चौकी, करमीसर चौराहा आदि का क्षेत्र।
लेघा बाड़ी, श्रीरामसर श्मशान भूमि एवं पानी की टंकी, रामसागर कुआं, आर.के. कॉलोनी, मेघवालो का मौहल्ला, रामदेव गौशाला, गंगा रेजीडेन्सी, आदर्श कॉलोनी, करमीसर एवं राजीव नगर, खगल भैरू मन्दिर, मंगतू-सूरजराम-खेतराम की दुकान के पास, करमीसर स्कूल, कोचर माता मन्दिर, विश्वकर्मा एनक्लेव, बच्छासर रोड आदि का क्षेत्र।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!