शादी के 4 दिन बाद युवक की मौत:बालाजी के दर्शन कर आ रहे जीजा ने भी तोड़ा दम, कार-क्रेन की आमने-सामने की टक्कर
अलवर

क्रेन की टक्कर से कार बुरी तरह पिचक गई।
कार और क्रेन की टक्कर में शनिवार शाम जीजा-साले की मौत हो गई। साले की चार दिन पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद परिवार के लोग दो कारों में मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए थे। वापस लौटते हुए यह हादसा हो गया।
हादसा अलवर-सिंकंदरा मेगा हाइवे पर हुआ, जिसमें कपिल पुत्र मुकेश यादव और कुलदीप पुत्र बलवान यादव की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में जीजा-साले थे। कुलदीप (साला) की चार दिन पहले ही शादी हुई थी। दोनों रेवाड़ी के रहने वाले थे। वहीं घायल तीन बच्चे और एक महिला को जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
राजगढ़ थाने के कॉन्स्टेबल रमेश चंद ने बताया कि बावड़ी तिराहे पर कार और क्रेन की आमने-सामने की टक्कर हुई। कार में कपिल, उसका साला कुलदीप, दोनों के परिवार की एक महिला सहित तीन बच्चे थे। सभी मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करके अलवर की तरफ जा रहे थे।
बावड़ी तिराहे पर अलवर से राजगढ़ की तरफ आ रही टाटा 407 क्रेन से आमने-सामने की टक्कर हुई है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी पिचक गई। इससे आगे बैठे जीजा-साले की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीनों बच्चे और महिला घायल हो गए।

एक कार में परिवार के अन्य लोग थे। वे सभी को हॉस्पिटल लेकर गए। हॉस्पिटल में परिवार की महिलाएं।
दूसरी कार में थे परिवार के अन्य लोग
दूसरी कार में परिवार के दूसरे लोग पीछे आ रहे थे। उन्होंने घायलों को राजगढ़ सीएचसी पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। तीनों को सीएचसी से जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। टक्कर के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया।














Add Comment