NATIONAL NEWS

शिक्षा निदेशक श्री गौरव अग्रवाल ने शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ कार्यालय में संघ के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ की अनौपचारिक वार्ता

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यालय में शिक्षा निदेशक श्री गौरव अग्रवाल का संघ के प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास ने माला पहनाकर स्वागत किया इससे पूर्व शिक्षा निदेशक महोदय ने संघ कार्यालय में बड़ा गोपाल जी की तस्वीर को माला पहना कर पूजा अर्चना की संघ कार्यालय में ही संघ के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने निदेशक का स्वागत करते हुए माला पहनाई तथा संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम पुरोहित और ओम बिश्नोई शरद चौधरी पुखराज प्रजापत भूपेंद्र सिंह चौहान सहित अनेक कर्मचारियों ने भी निदेशक का स्वागत किया राजेश व्यास पारीक ने निदेशक महोदय को साफा पहनाकर स्वागत किया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नवरत्न जोशी ने निदेशक महोदय को निदेशालय के बारे में अनेक अनेक अनछुए पहलुओं के बारे में बताया संघ के प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास ने निदेशक महोदय को वास्तु की पुस्तक खुशियों का वास्तु एवम सभी ने तस्वीर भेट की निदेशक महोदय ने बहुत प्रभावित होकर श्री व्यास के यूट्यूब वास्तु चैनल vastu with rajesh vyas को हाथों-हाथ सब्सक्राइब भी किया। विष्णु पुरोहित मनीष रंगा कैलाश ओझा ,अविकांत पुरोहित, कन्हैयालाल किराडू नीरज भटनागर विवेक बिस्सा जगदीश सुथार बंसीलाल जोशी कुलदीप खत्री विनय गोस्वामी ललित आचार्य नवरत्न सैनी पवन मोदी पीए अब्दुल रजाक मनीष भाटी मनीष कुमार लीलाधर आसोपा राधाबल्लभ व्यास राम सिंह सिसोदिया ब्रह्मदेव रंगा योगेंद्र शर्मा शिव जी सारस्वत सहित बड़ी संख्या में निदेशालय के कार्मिक मौजूद रहे निदेशक महोदय ने संघ के कार्यालय का अवलोकन किया तथा अनेक अनेक अनेक पहलुओं को लेते हुए संघ का इतिहास निदेशालय से संबंधित अनेक बातों और मंत्रालय कर्मचारी सम्मान समारोह सहित निदेशालय में पानी की टंकी कार्मिकों की बैठने की उचित व्यवस्था तथा अनेक रचनात्मक कार्यों के लिए निदेशक ने पूर्ण सहयोग करने की बात कही तथा संघ को एक्टिव रहने के लिए बधाई भी दी संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष कमलनयन आचार्य को एक बार पुनः बहुत-बहुत बधाई दी और तथा आश्वस्त किया इस संघ का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाएगा और विभागीय पदोन्नति का कार्य सबसे पहले लेते हुए इसे शीघ्र कंप्लीट किया जाएगा सभी लोगों ने निदेशक महोदय का बहुत-बहुत स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए संघ कार्यालय में आने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।


FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!