

बीकानेर । शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य द्वारा बीकानेर प्रवास पर आए माननीय श्रीमान मदन दिलावर साहब शिक्षा मंत्री, का सर्किट हाउस में शाॅल ओढाकर प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किया साथ ही विभागीय समस्याओं एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों के सम्बन्ध में सात ज्ञापन सौंपकर वार्ता की। स्वागत एवं वार्ता के समय बीकानेर के शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेश संरक्षक मदन मोहन व्यास, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य, प्रदेश परामर्शक विष्णुदत पुरोहित, प्रदेश कोषाध्यक्ष नवरतन जोशी, जिलाध्यक्ष अविकान्त पुरोहित आदि शामिल थे।
आचार्य ने बताया कि माननीय शिक्षामंत्री को दिये गये सात ज्ञापनों में शिक्षा मुख्यालय बीकानेर को मजबूत करने, पीईईओ यूसीईईओ कार्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के पदों में वृद्धि करने, प्रशासनिक अधिकारियों को अनुभाग अधिकारी बनाने, प्रारम्भिक तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय सहित अधीनस्थ समस्त कार्यालयों से अध्यापकों, वरिष्ठ अध्यापकों, व्याख्याताओं, कोच तथा प्रधानाचार्य समकक्ष पदों को समाप्त कर पद सहित शालाओं में स्थानान्तरित/समायोजन करने के सम्बन्ध में, डीपीसी से पदोन्नत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों के पदस्थान आदेश जारी करने, समस्त जिला, मण्डलों एवं निदेशालय स्तर पर मंत्रालयिक संवर्ग के कार्मिकों/अधिकारियों की डीपीसी/रिव्यू डीपीसी 10.03.2024 से पूर्व करने तथा निदेशालय परिसर में विभिन्न सुविधाऐं उपलब्ध करवाने जिसमें आॅवर हेड पानी की टंकी, सोलर उर्जा प्लान्ट, आर.ओ. फिल्टर प्लान्ट लगाने, केन्टीन खोलने तथा निदेशालय परिसर में सरकारी अस्पताल खोलने की मांग की गई है।
आचार्य ने यह भी बताया कि शिक्षा निदेशालय परिसर में समाधान कक्ष के उद्घाटन हेतु माननीय शिक्षा मंत्री महोदय श्री मदन दिलावर के आगमन पर उनका संघ के प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया तथा माननीय मंत्री महोदय के साथ निदेशालय परिसर में पौधारोपण में प्रदेश कोषाध्यक्ष नवरतन जोशी सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Add Comment