बीकानेर । शिक्षा विभागीय कर्मचारी संध, राजस्थान, बीकानेर ने मुख्यमंत्री से नवनियुक्त कनिष्ठ सहायक भर्ती 2018 में जिला आवंटन में संशोधन कर सभी चयनितों को गृह जिले में पुनः आवंटन देने की मांग की है।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने बताया कि शिक्षा विभागीय कर्मचारी संध, राजस्थान, बीकानेर द्वारा मुख्यमंत्री को दिए पत्र में कहा गया है कि भर्ती प्रक्रिया से पूर्व अभ्यर्थियों से विभाग एवं जिला दोनों प्राथमिकतायें मांगी गई थी परंतु प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा विभाग आवंटन कर, जिला आवंटन कार्यवाही विभागीय स्तर से पूर्ण करवाई गई परन्तु जिले वार सिटों का आवंटन नहीं दिखाया गया जिससे हजारों नवनियुक्त अपने गृह जिले से 600-700 किलोमीटर दूर पदस्थापित हो गए है।
इसलिए नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग से पुनः जिला / विभाग आवंटन किए जाए जिसमें चयनितों को गृह जिले की प्राथमिकता प्रदान की जाए, ताकि सभी चयनित गृह जिले में पदस्थापित हो सके।
Add Comment