बीकानेर।शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य द्वारा संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की मिटिग श्री राजेन्द़ सिह जी यादव जिला अध्यक्ष दौसा के त्याग पत्र के संदर्भ मे रखी गई।
मिटिंग में मदन मोहन ब्यास संस्थापक, राजेश ब्यास संरक्षक और विष्णु पुरोहित प्रदेश परामर्शक सम्मिलित हुवे और सभी ने एकमत से निर्णय लिया कि जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव का त्यागपत्र अस्वीकृत कर दिया जाये ।
तत पश्चात प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने श्री राजेन्द्र सिह यादव जिला अध्यक्ष दौसा के पद से त्याग पत्र को तुरन्त प्रभाव से निरस्त करते हुवे अस्वीकृत कर श्री यादव को यथावत जिला अध्यक्ष दौसा के पद पर कार्य करते रहने के निर्देश दिये।
Add Comment