NATIONAL NEWS

श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा ट्रस्ट के निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण के प्रथम चरण का हुआ सफल समापन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर।श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घुटना दर्द से पीड़ित मरीजों को घुटना दर्द से निजात दिलाने हेतु चलाये गए निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण प्रकल्प का आज सफल और सुखद समापन नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा की उपस्थिति में हुआ | ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24 व 25 सितंबर को शिव वैली स्थित फ्लोरल अस्पताल में अहमदाबाद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमीर संघवी व उनकी 11 सदस्यों की टीम और फ्लोरल अस्पताल के ओर्थो स्पेशलिस्ट डॉ. पंकज मोहता व उनकी टीम द्वारा 7 मरीजों का सफल घुटना प्रत्यारोपण किया गया | ओपरेशन पश्चात मरीजों को नियमित व्यायाम व फिजियोथैरेपी दी गई जिसके सुखद परिणाम के रूप में आज आवश्यक दवाइयां व चलने फिरने हेतु उपकरण के साथ सातों मरीजों को छुट्टी दे दी गयी | आयुक्त पंकज शर्मा ने ट्रस्ट द्वारा निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण के इस प्रकल्प हेतु श्रीमती सी. एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की सराहना करते हुए भर्ती सभी मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए दवाइयां व डिस्चार्ज कार्ड वितरित किये | निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण के लाभार्थी मरीजों ने आभार पत्र द्वारा ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा का आभार प्रकट करते हुए दीर्घायु की कामना की और घुटना प्रत्यारोपण के इस प्रकल्प को अपने लिए जीवनपर्यंत अविस्मरनीय बताया | इस अवसर पर डॉ. पंकज मोहता, फिजियो ओमप्रकाश, मनीष तापड़िया, पवन पचीसिया, भवानी शंकर, ललिता गहलोत आदि उपस्थित हुए |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!