NATIONAL NEWS

श्री सिद्धा समूह जयपुर(सेवा भारती ) द्वारा कार्यशाला आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

श्री सिद्धा समूह जयपुर
(सेवा भारती ) द्वारा
कार्यशाला संपन्न की गई।
2घंटे के कार्यक्रम में तीन सत्र व एक्टीविटिस के साथ सामूहिक एक्शन गीत हुए।
कोर्डिनेटर डा.राकेश कालरा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एस.के फाउण्डेशन के सिलाई केंद्र की महिलाओं व युवतियों को आगे बढ़ाने व आत्मनिर्भर बनने की सीख हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। डा.दिव्या के साथ प्रिया, दिशा व मुस्कान ने सुन्दर पार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
सुदेश जौली ने श्रीसिद्धा का परिचय देते हुए शालिनी सेतिया को धन्यवाद दिया, डा.वालिया ने सुन्दर एक्टीविटी करवाई एवं पारितोषिक दिए।दुर्गेश चतुर्वेदी ने सशक्त व सफल महिलाओं को लेकर प्रश्नोत्तरी गतिविधि करवाई, फिर डा.राकेश कालरा ने महिलाओं व बालिकाओं को उनकी क्षमताओं, योग्यताओं का उपयोग कर पहल करने के जज्बे को जाग्रत किया। विभिन्न उदाहरणों से कार्यक्रम को रोचक बनाया, साथ ही संस्कृति की संवाहक स्त्री को परिवार की बेटियों को पूरा स्पोर्ट देने के साथ शारीरिक प्रदर्शन से बचाने का आग्रह भी किया।
आखिर में सुन्दर गीतों पर सभी ने ठुमके लगाये और ठन्डाई के साथ नाश्ता किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!